'पृथ्वीराज' में 12वीं सदी की दिल्ली-अजमेर-कन्नौज को बनाने में खर्च हुए 25 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
अक्षय कुमार की पीरियड ड्रामा फिल्म 'पृथ्वीराज' कई मायनों में खास है। यह एक ऐतिहासिक फिल्म है, जिसमें अक्षय महान योद्धा पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में नजर आएंगे।
इसका निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। फिल्म को भव्य बनाने के लिए मेकर्स ने जमकर पैसा खर्च किया है।
अब सुनने में आ रहा है कि 'पृथ्वीराज' में 12वीं सदी की दिल्ली, अजमेर और कन्नौज को रिक्रिएट करने के लिए 25 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
रिपोर्ट
डिजाइन टीम को आवंटित किए गए 25 करोड़ रुपये
फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक, इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है। खबरों की मानें तो निर्माता आदित्य चोपड़ा ने फिल्म में 12वीं शताब्दी की दिल्ली, अजमेर और कन्नौज को रिक्रिएट किया है।
इसके लिए डिजाइन टीम को 25 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
पृथ्वीराज एक महान राजा थे, इसिलए उनके दौर के प्राचीन महत्व के शहरों को प्रमाणिक लुक देने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
बयान
अक्षय ने बताई इन शहरों को रिक्रिएट करने की वजह
अक्षय ने कहा, "इस फिल्म को दर्शकों के लिए एक विजुअल ट्रीट बनाना बहुत बड़ा काम था, क्योंकि हम सभी के लिए एक बिग स्क्रीन एंटरटेनर का वादा करना चाहते थे।"
उन्होंने आगे कहा, "सम्राट पृथ्वीराज चौहान को भारत का शासक चुना गया और दिल्ली उनकी राजनीतिक राजधानी बनी। इसलिए हमने 12वीं शताब्दी की दिल्ली, अजमेर और कन्नौज को रीक्रिएट किया है, जो उनके शासनकाल और जिंदगी से जुड़े हुए शहर हैं।"
परिश्रम
सेट बनाने के लिए 900 कारीगरों ने आठ महीने तक किया काम
निर्देशक चंद्रप्रकाश ने दिल्ली, अजमेर और कन्नौज को रीक्रिएट करने के लिए डिजाइन टीम को बधाई दी है।
उन्होंने कहा, "आदित्य ने दिल्ली, अजमेर और कन्नौज को रीक्रिएट करने का मुश्किल काम अपने हाथ में लिया। पूरी सेट-डिजाइन टीम को सफलता के साथ इस काम को अंजाम देने के लिए बधाई। शहरों के निर्माण के लिए असली संगमरमर का इस्तेमाल किया गया। इस विशाल सेट को बनाने के लिए 900 कारीगरों ने लगभग आठ महीने तक कड़ी मेहनत की।"
कॉस्टयूम्स
निर्माताओं ने फिल्म के लिए बनाए थे 50,000 से अधिक कॉस्टयूम्स
फिल्म के कॉस्टयूम्स पर मेकर्स ने काफी माथापच्ची की है। रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने फिल्म के लिए 50,000 से अधिक कॉस्टयूम्स बनाए थे।
कॉस्ट्यूम डिजाइनर अपनी टीम के साथ इसके लिए विशेष रूप से राजस्थान से मुंबई आए थे।
इतना ही नहीं, फिल्म की शूटिंग के दौरान अलग-अलग तरह की 500 पगड़ियों का भी इस्तेमाल किया गया। यही वजह है कि फिल्म से अक्षय के लुक को सराहा गया है।
डेब्यू
फिल्म के जरिए मानुषी छिल्लर करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू
फिल्म के जरिए पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में कदम रखेंगी। इसमें उन्होंने राजकुमारी संयोगिता का किरदार निभाया है।
फिल्म में एक्शन दृश्यों के साथ-साथ अक्षय और मानुषी की प्रेम केमिस्ट्री देखने लायक होगी। संजय दत्त और सोनू सूद भी फिल्म का हिस्सा हैं। इसमें सोनू ने कवि चंदवरदाई का किरदार निभाया है।
फिल्म में मुख्य तौर पर पृथ्वीराज और मोहम्मद गौरी के बीच हुई लड़ाई को दिखाया जाएगा। यह फिल्म 3 जून को पर्दे पर आएगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'पृथ्वीराज' के नाम को लेकर विवाद चल रहा था। एक संगठन ने नाम बदलने की मांग को लेकर याचिका दायर की थी, जिसमें दलील दी गई थी कि पृथ्वीराज एक महान सम्राट थे और टाइटल में सिर्फ 'पृथ्वीराज' रखना भावनाओं को ठेस पहुंचाता है।