क्या आप जानते हैं? 'बच्चन पांडे' का हिस्सा थे अभिषेक बच्चन और चंकी पांडे
क्या है खबर?
अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' रिलीज होने की राह पर निकल पड़ी है। तभी तो आजकल जोर-शोर से इसका प्रमोशन हो रहा है।
पहले इस फिल्म से अभिषेक बच्चन और चंकी पांडे का नाम भी जुड़ा था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाद में दोनों को ही फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
हाल ही में जब फिल्म के निर्देशक फरहाद सामजी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने क्या जवाब दिया, आइए जानते हैं।
खुलासा
डिलीट कर दिया गया अभिषेक-चंकी का सीन
फरहाद ने कहा, "मैंने इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और चंकी पांडे का कैमियो प्लान किया था। फिल्म में वे तस्वीरों के रूप में दिखने वाले थे।"
उन्होंने कहा, "कृति सैनन और अरशद वारसी के कैरेक्टर बच्चन पांडे की तलाश में थे। वे एक छोटे बच्चे से पूछते हैं कि क्या उसने बच्चन पांडे देखा है। इस पर बच्चा अभिषेक और चंकी की तस्वीरों वाली एक फिल्म मैगजीन निकालता है। हालांकि, बाद में यह सीन डिलीट कर दिया गया।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
फरहाद सामजी एक मशहूर म्यूजिक कंपोजर, राइटर और फिल्म डायरेक्टर हैं। उन्होंने साजिद सामजी के साथ मिलकर 'एंटरटेनमेंट' और 'हाउसफुल 3' जैसी हिट फिल्म का निर्देशन किया था। 'हाउसफुल 4' के निर्देशक की पूरी जिम्मेदारी फरहाद पर ही थी। उन्होंने ही इसकी कहानी लिखी थी।
स्टारकास्ट
'बच्चन पांडे' में काम कर रहे ये कलाकार
इस फिल्म में अक्षय, कृति और अरशद के अलावा जैकलीन फर्नांडिस भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म में अक्षय एक गैंगस्टर बने हैं, जो हीरो बनना चाहता है, वहीं कृति ने एक फिल्ममेकर की भूमिका निभाई है।
जैकलीन इस फिल्म में बच्चन पांडे की प्रेमिका बनी हैं। पिछले दिनों अक्षय ने बताया था कि फिल्म का यह नाम 'टशन' में उनके किरदार बच्चन पांडे से लिया गया।
यह फिल्म 18 मार्च यानी होली के मौके पर रिलीज होने वाली है।
बुकिंग
शुरू हो गई फिल्म की एडवांस बुकिंग
'बच्चन पांडे' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर अक्षय ने यह जानकारी दी। वह फिल्म में अपनी दोनों हीरोइनों को लेकर थिएटर की खिड़की पर 'बच्चन पांडे' का टिकट खरीदने भी पहुंचे।
तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'बच्चन पांडे आ रहा है आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 18 मार्च को। एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। अक्षय ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह कृति और जैकलीन संग फिल्म का प्रमोशन करते दिख रहे हैं।'
फिल्में
इन दो फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं अभिषेक और चंकी
अभिषेक और चंकी भले ही 'बच्चन पांडे' में साथ ना दिखें, लेकिन इससे पहले 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'मुंबई से आया मेरा दोस्त' में अभिषेक और चंकी को देखा गया था।
इसमें जहां अभिषेक ने कांजी सिंह का किरदार निभाया था और चंकी ने संजू सिंह की भूमिका निभाई थी।
इसके बाद 2016 में आई साजिद फरहाद के निर्देशन में बनी फिल्म 'हाउसफुल 3' में भी उन्होंने साथ काम किया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की।