अक्षय कुमार को जल्द मिलेगा भारतीय पासपोर्ट, साल में चार फिल्में करने पर भी बोले अभिनेता
अक्षय कुमार पर अकसर उनकी कनाडाई नागरिकता के लिए सवाल उठाए जाते हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें इसके लिए काफी ट्रोल भी किया जाता है। अब एक कार्यक्रम में उन्होंने इसपर अपनी बात कही है। उन्होंने यह भी बताया कि वह भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन कर चुके हैं और यह उन्हें जल्द ही मिल जाएगा। इसके अलावा उन्होंने एक साथ कई फिल्मों में काम करने को लेकर घेरे जाने पर भी अपना जवाब दिया।
अक्षय को जल्द मिलेगा भारतीय पासपोर्ट
हिन्दुस्तान टाइम्स के एक कार्यक्रम में अक्षय ने कहा कि कनाडाई पासपोर्ट होने से वह कम भारतीय नहीं हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि कनाडाई पासपोर्ट क्यों लिया यह एक अलग मसला है। अक्षय ने बताया कि भारतीय पासपोर्ट के लिए वह आवेदन कर चुके हैं। उन्होंने 2019 में इसके लिए आवेदन किया था। हालांकि, इसके बाद कोरोना महामारी की वजह से प्रक्रिया धीमी हो गई, लेकिन अब जल्द ही उन्हें अपना भारतीय पासपोर्ट मिलने वाला है।
इस वजह से अक्षय ने लिया था कनाडा का पासपोर्ट
इस साल की शुरुआत में एक अन्य इंटरव्यू में अक्षय ने कहा था कि उनके पास कनाडाई पासपोर्ट है लेकिन वह अपने टैक्स भारत में देते हैं। वह एक भारतीय हैं और हमेशा भारतीय ही रहेंगे। अक्षय ने यह भी बताया था कि कुछ साल पहले जब यहां उनकी फिल्में नहीं चल रही थीं तो उन्होंने कनाडा में काम करने का सोचा था। इसके लिए उन्होंने वहां के पासपोर्ट का आवेदन किया था और उन्हें मिल भी गया।
ज्यादा काम करने में गलत क्या है?- अक्षय
अक्षय पर अकसर एक साथ कई फिल्में करने पर सवाल उठाए जाते हैं। इस कार्यक्रम में उन्होंने इस पर भी बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें काम करने का मौका मिलता है तो वह काम करते हैं। इसमें गलत क्या है? मौका मिले तो कौन काम नहीं करना चाहेगा? उन्होंने सवाल किया, "लोग अपने बच्चों से पूछते हैं कि इतना जुआ क्यों खेलता है, इतना पीता क्यों है, पर ज्यादा काम करने पर कौन सवाल करता है?"
'हेरा फेरी 3' पर अक्षय ने दिया बयान
अक्षय ने अपनी चर्चित फिल्म 'हेरा फेरी' के अगले भाग पर चर्चाओं पर भी विराम लगा दिया और बताया कि वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। लंबे समय से प्रशंसक अक्षय के साथ 'हेरा फेरी 3' की घोषणा का इंतजार कर रहे थे लेकिन अक्षय ने बताया कि उन्होंने खुद को फिल्म से बाहर कर लिया है। वह फिल्म की स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले से खुश नहीं थे इसलिए उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी है।
न्यूजबाइट्स प्लस
इस साल अक्षय की अब तक पांच फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। वह पिछली बार फिल्म 'राम सेतु' में नजर आए थे। इसके अलावा वह 'सेल्फी', 'गोरखा', 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा हैं।