'हेरा फेरी 3' से खुद बाहर हुए अक्षय कुमार, बोले- स्क्रिप्ट से नहीं था खुश
क्या है खबर?
'हेरा फेरी' बॉलीवुड प्रशंसकों की पसंदीदा फिल्म फ्रैंचाइजी में से एक है। दर्शकों को लंबे समय से 'हेरा फेरी 3' का इंतजार है। वे एक बार फिर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी की कॉमेडी देखना चाहते हैं।
शुक्रवार को अक्षय के प्रशंसक तब मायूस हो गए जब खबर आई कि 'हेरा फेरी 3' में अक्षय नजर नहीं आएंगे। ट्विटर पर वे अक्षय की वापसी की मांग करते रहे।
अब अक्षय ने खुद इसपर बयान दिया है।
खबर
खुद फिल्म से बाहर हुए हैं अक्षय
शुक्रवार को खबर आई थी कि 'हेरा फेरी 3' में कार्तिक आर्यन की एंट्री हुई है। इसके बाद चर्चा हुई कि कार्तिक ने फिल्म में अक्षय को रिप्लेस किया है।
शनिवार को अक्षय के समर्थन में ट्विटर पर ट्रेंड होता रहा, 'नो अक्षय नो हेरा फेरी', (अक्षय के बिना 'हेरा फेरी' नहीं है।)
हिन्दुस्तान टाइम्स के एक कार्यक्रम में अक्षय ने कहा कि यह फिल्म उनके जीवन का हिस्सा है, लेकिन 'हेरा फेरी 3' से वह खुद बाहर हुए हैं।
बयान
फिल्म छोड़ने के लिए अक्षय ने प्रशंसकों से मांगी माफी
अक्षय ने कहा, "मुझे फिल्म ऑफर की गई थी, लेकिन इसके स्क्रीनप्ले, इसकी स्क्रिप्ट से मैं खुश नहीं था। मुझे वही करना था जो लोग देखना चाहते हैं, इसलिए मैं पीछे हट गया। यह फिल्म मेरी जिंदगी और सफर का बड़ा हिस्सा है। मैं खुद भी दुखी हूं कि मैं इसे नहीं कर पा रहा। चीजें जिस तरह हुईं, उनसे मैं खुश नहीं था, इसलिए मैं पीछे हट गया।"
उन्होंने फिल्म छोड़ने के लिए प्रशंसकों से माफी भी मांगी।
अन्य सीक्वल
'वेलकम 3' और 'आवारा पागल दीवाना 2' की भी थी चर्चा
'हेरा फेरी 3' के अलावा अक्षय के फिरोज नाडियाडवाला की फिल्में 'वेलकम' और 'आवारा पागल दीवाना' के अगले भागों में होने की भी चर्चा थी। प्रशंसक अक्षय को फिर से उनके कॉमिक अवतार में देखने का इंतजार कर रहे हैं।
हालांकि, कुछ समय पहले एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के हवाले से कहा गया कि अक्षय ने फिलहाल ये फिल्में साइन नहीं की हैं।
अक्षय की तरफ से इन फिल्मों पर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
आगामी फिल्में
अक्षय की इन फिल्मों का है इंतजार
इस साल अक्षय की पांच फिल्में आई हैं। हालांकि, पांचों को ही दर्शकों की खास प्रतिक्रिया नहीं मिली।
इन फिल्मों से आगे बढ़कर अक्षय अपनी आने वाली फिल्मों में व्यस्त हैं।
'वेडात मराठे वीर दौडले सात' से अक्षय मराठी फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में वह शिवाजी महाराज की भूमिका निभाएंगे।
वह टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आएंगे।
अक्षय इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' का भी हिस्सा हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
विचारधारा और कनाडा की नागरिकता के कारण अक्षय अकसर ट्रोलिंग का शिकार होते हैं। कुछ समय से इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर धमकियां भी मिल रही थीं। इन बातों के कारण हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें X श्रेणी की सुरक्षा दी है।