
फिल्में फ्लॉप हुई थीं, तो कनाडा जाकर बसने का किया था विचार- अक्षय कुमार
क्या है खबर?
अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। बाकी बॉलीवुड फिल्मों की तरह यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा पाई।
दुर्भाग्य से उनकी पिछली कुछ फिल्में भी सिनेमाघरों में मुनाफा नहीं वसूल पाई हैं।
अब उन्होंने एक इंटरव्यू में अहम खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि एक समय जब उनकी फिल्में फ्लॉप हुई थीं, तो उन्होंने कनाडा जाकर बसने का विचार किया था।
रिपोर्ट
14-15 फिल्में नहीं चली थीं, इसलिए अक्षय कनाड़ा में होना चाहते थे शिफ्ट
लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में अक्षय ने इस वाकया का जिक्र किया है।
उन्होंने कहा, "कुछ साल पहले मेरी फिल्में नहीं चल रही थीं। लगभग 14-15 फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। इसलिए मैंने सोचा कि शायद मुझे कहीं और जाकर वहां काम करना चाहिए। मेरा एक दोस्त कनाडा में रहता है, उसने मुझे वहां शिफ्ट होने की सलाह दी थी। बहुत सारे लोग वहां (कनाडा) काम के लिए जाते हैं, लेकिन वे अब भी भारतीय हैं।"
बयान
फिल्मों में सफलता मिलने लगी, तो कनाडा में रहने का विचार छोड़ा- अक्षय
अक्षय ने बताया कि उन्हें लगा कि उनका किस्मत साथ नहीं दे रहा है, इसलिए वह कनाडा गए और उन्होंने वहां उस देश की नागरिकता के लिए आवेदन दिया।
इसके बाद उन्हें कनाडा की नागरिकता मिल गई।
उनका कहना है कि जब उन्हें फिल्मों में सफलता मिलने लगी, तो उन्होंने कनाडा में रहने का विचार छोड़ दिया। अक्षय ने यह भी कहा कि वह कभी अब कनाडा में शिफ्ट नहीं होना चाहेंगे।
ट्रोलिंग
अक्षय को 'कनाडा कुमार' कहकर किया जाता है ट्रोल
अक्षय बॉलीवुड के बड़े कलाकार हैं, फिर भी उनके पास भारत की नागरिकता नहीं है। यही वजह है कि उन्हें अकसर ट्रोल किया जाता है।
उन्हें 'कनाडा कुमार' कहकर संबोधित किया जाता है।
हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2019 में उन्होंने कहा था, "मैंने अब पासपोर्ट के लिए आवेदन कर दिया है। मैं एक भारतीय हूं और इससे मुझे दुख होता है कि मुझे हर बार यह साबित करने के लिए कहा जाता है।"
प्रतिक्रिया
"मैं एक भारतीय हूं और हमेशा भारतीय रहूंगा"
अक्षय हमेशा कनाडा के नागरिक होने पर गर्व करते हैं।
उन्होंने कहा, "मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट है। यह एक देश से दूसरे देश की यात्रा करने के लिए उपयोग किया जाने वाला दस्तावेज है। मैं एक भारतीय हूं। मैं अपने सभी करों का भुगतान करता हूं। मेरे पास वहां भी भुगतान करने का विकल्प है, लेकिन मैं टैक्स अपने देश में भुगतान करता हूं। मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि मैं एक भारतीय हूं और हमेशा भारतीय रहूंगा।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अक्षय के खाते में कई बड़ी फिल्में हैं। फिल्म 'राम सेतु' में वह मुख्य भूमिका में हैं। इसमें उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आएंगी। 'ओह माय गॉड 2', 'सेल्फी', 'मिशन सिंड्रेला' और 'बड़े मियां छोटे मियां' भी उनके खाते से जुड़ी हैं।