Page Loader
अक्षय कुमार ने किए केदारनाथ मंदिर में दर्शन, साझा किया वीडियो 
अक्षय कुमार ने किए केदारनाथ मंदिर के दर्शन (तस्वीर: इंस्टा/@akshaykumar)

अक्षय कुमार ने किए केदारनाथ मंदिर में दर्शन, साझा किया वीडियो 

May 23, 2023
03:50 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मंगलवार को केदारनाथ मंदिर के दर्शन किए और भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। अक्षय के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वायरल वीडियो में अक्षय अपनी सुरक्षा के साथ मंदिर से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं, वहीं उनके प्रशंसक अभिनेता की एक झलक पाने के लिए बेताब होते नजर आए।

फिल्में

इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय

अक्षय ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर भी एक वीडियो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जय बाबा भोलेनाथ।' वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिसमें 'हेरा फेरी 4', 'वेलकम 3', 'कैप्सूल गिल', 'स्टार्ट अप' और 'बड़े मियां छोटे मियां 2' शामिल हैं। बता दें, अक्षय की पिछली कई फिल्में फ्लॉप रहीं। इसमें 'रक्षाबंधन' से लेकर 'राम सेतु', 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'सेल्फी' शामिल हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वीडियो