अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' में रविवार को मामूली बढ़त, जानिए बाकी फिल्मों का हाल
अक्षय कुमार पिछले काफी समय से फिल्म 'सरफिरा' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते शुक्रवार यानी 12 जुलाई को उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों में आई। अक्षय के साथ-साथ प्रशंसकों को भी फिल्म से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन यह पहले ही दिन टिकट खिड़की पर फुस्स हो गई। दूसरे दिन और तीसरे दिन भी कमाई में बेशक उछाल आया है, लेकिन वीकेंड में इतनी कमाई बढ़ना कोई बड़ी बात नहीं है। आइए दूसरी फिल्मों का कारोबार भी जानें।
अब तक महज इतने करोड़ रुपये बटोर पाई है 'सरफिरा'
अक्षय की फिल्म देखने रविवार को भी ज्यादा दर्शक नहीं पहुंचे। इससे इतना साफ हो गया है कि उनकी फिल्म 'सरफिरा' को लेकर दर्शक कुछ खास उत्साहित नहीं है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले 2.5 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरे दिन इसने 4.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया और तीसरे दिन 5.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। शनिवार और रविवार को भले ही फिल्म की कमाई बढ़ी, लेकिन इस पर वीकेंड का असर ज्यादा है।
'सरफिरा' को एक चाय और 2 समोसे का सहारा
करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म की 3 दिनों की कमाई देख यह साफ है कि अक्षय की फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए तरस रही है। यही वजह है कि अब इस बीच ज्यादा दर्शकों को आकर्षित करने की कोशिश में एक लोकप्रिय मल्टीप्लेक्स ने ऑफर की पेशकश की है। फिल्म की टिकट के साथ दर्शकों को चाय और 2 समोसे मिलेंगे। यह ऑफर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के खराब प्रदर्शन को दिखाता है।
'इंडियन 2' ने पहले वीकेंड में कमा लिए लगभग 60 करोड़ रुपये
'सरफिरा' के साथ 12 जुलाई को कमल हासन की 'इंडियन 2' भी रिलीज हुई थी, जो कमाई के मामले में इससे बहुत आगे निकल चुकी है। एस शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को हिंदी में 'हिन्दुस्तानी 2' नाम से रिलीज किया गया है। पहले ही वीकेंड में इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है। रिलीज के तीसरे दिन 'इंडियन 2' ने 15.35 करोड़ रुपये कमाए, जिसके साथ इसका कुल कारोबार 59 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है।
बॉक्स ऑफिस पर फिर गरजी 'कल्कि 2898 AD'
'कल्कि 2898 AD' का बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफर जारी है। अब यह 600 करोड़ क्लब के करीब आकर खड़ी हो गई है। प्रभास और अमिताभ बच्चन की इस साइंस फिक्शन फिल्म को पहले ही दिन से दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में भारी भीड़ उमड़ रही है। 18वें दिन फिल्म ने 16.45 करोड़ रुपये कमाए। इसके साथ ही फिल्म ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 580.39 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।