
तापसी पन्नू की फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' इस दिन पर्दे पर आएगी, देखिए नई झलकियां
क्या है खबर?
तापसी पन्नू का नाम उन अभिनेत्रियों में शुमार है, जिन्होंने साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी एक खास पहचान बनाई है। पिछली बार उन्हें 2023 में शाहरुख खान के साथ फिल्म 'डंकी' में देखा गया था।
आने वाले दिनों में तापसी अपनी कई फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करती दिखेंगी।
'फिर आई हसीन दिलरुबा' भी उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है, जिसके नए टीजर के साथ-साथ रिलीज तारीख भी सामने आ गई है।
ऐलान
9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
तापसी, विक्रांत मैसी और सनी कौशल की झलक दिखाते हुए फिल्म का नया टीजर नेटफ्लिक्स ने रिलीज कर दिया है। तापसी के पोस्टर पर लिखा है, '9 अगस्त को टपकेगा खून, आएगा कातिलाना मानसून।'
विक्रांत के पोस्टर पर लिखा है, '9 अगस्त की हसीन रात दिलरुबा के साथ', वहीं सनी के पोस्टर पर लिखा है, '9 अगस्त को दिल पिघलेंगे, इश्क का जहर निगलेंगे।'
टीजर के अंत में लिखा है, 'सबको इश्क का पाठ पठाने फिर आई हसीन दिलरुबा।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए टीजर
9 August ki Hasseen shaam, Dillruba ke naam 🌹
— Netflix India (@NetflixIndia) July 15, 2024
Phir Aayi Hasseen Dillruba, is out on 9 August, only on Netflix ❤️🔥#PhirAayiHasseenDillrubaOnNetflix pic.twitter.com/pLqfLFR2R1
जानकारी
2021 में आया था फिल्म का सीक्वल
'हसीन दिलरुबा' नेटफ्लिक्स पर 2021 में रिलीज हुई थी, जिसमें तापसी के साथ विक्रांत और अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने अभिनय किया था। फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। इसके सीक्वल की शूटिंग दिसंबर, 2023 में पूरी हुई थी।