'कल्कि 2898 AD' ने 15 दिनों में किया इतना कारोबार, 'किल' की कमाई जारी
फिल्म 'कल्कि 2898 AD' रिलीज के बाद से सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई का नया रिकॉर्ड बना लिया था। यह अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। भले ही दूसरे हफ्ते इसकी कमाई गिरती जा रही हो, लेकिन फिल्म घटती कमाई के बावजूद शानदार कारोबार कर रही है। आइए जानते हैं 15वें दिन 'कल्कि 2898 AD' ने कितने करोड़ रुपये कमाए।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इतना कारोबार कर चुकी फिल्म
सैकनिल्क के मुताबिक, इस फिल्म ने दूसरे गुरुवार को यानी अपनी रिलीज के 15वें दिन करीब 6.7 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने 15 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 543.45 करोड़ की कमाई कर डाली है। फिल्म को विदेशी दर्शकों से भी खूब प्यार मिल रहा है। दुनियाभर में जहां 'कल्कि 2898 AD' ने 14 दिनों में 870.5 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं 15 दिनों में ये आंकड़ा 880 करोड़ के पार पहुंच चुका है।
5 भाषाओं में रिलीज हुई है फिल्म
फिल्म के निर्देशक नाग अश्विन हैं। इसकी कहानी महाभारत से 6,000 साल के बाद के उस समय को दर्शाती है, जब अधर्म अपने चरम पर होगा और कल्कि का जन्म होगा, जो राक्षसों का अंत करके एक नए युग का आरंभ करेगा। फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे सितारे नजर आए हैं। 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी को मिलाकर 5 भाषाओं में रिलीज हुई है।
'कल्कि 2898 AD' की आंधी में भी नोट छाप रही 'किल'
फिल्म किल ने 5 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। बड़ी बात यह है कि छोटे बजट की यह फिल्म 'कल्कि 2898 AD' के तूफान का डटकर सामना कर रही है और अभी तक बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है, जबकि फिल्म में कोई स्टार नहीं है। रिलीज के 7वें दिन फिल्म ने 1 करोड़ 15 लाख रुपये की कमाई की। इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह 11 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।
टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी 'किल' ने लूटी थी वाहवाही
धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी 'किल' से लक्ष्य लालवानी ने बॉलीवुड में कदम रखा है, जबकि राघव जुयाल 'ABCD' जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बना चुके हैं। हालांकि, इस फिल्म में वह विलेन के किरदार में ध्यान खींच रहे हैं। फिल्म में लक्ष्य से कहीं ज्यादा राघव की तारीफ हो रही है। उनकी खलनायकी पर्दे पर छा गई है। इस फिल्म का प्रीमियर पिछले साल टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुआ था, जहां इसने खूब वाहवाही लूटी।