
अक्षय की 'बेल बॉटम' की डिजिटल रिलीज को मेकर्स ने बताया अफवाह, जारी किया बयान
क्या है खबर?
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अक्षय बॉलीवुड की फिल्मों में एक्शन, कॉमेडी और रोमांस का भरपूर तड़का लगाते हैं।
उनके चाहने वाले फैंस काफी समय उनकी फिल्मों का इंतजार करते हैं। अक्षय हाल में अपनी फिल्म 'बेल बॉटम' की डिजिटल रिलीज को लेकर चर्चा में थे।
अब मेकर्स ने फिल्म की डिजिटल रिलीज की खबरों को महज अफवाह बताया है।
जानकारी
समीक्षक तरण आदर्श ने पूजा एंटरटेनमेंट के बयान को किया शेयर
हाल में ऐसी खबरें आई थीं कि अक्षय की फिल्म 'बेल बॉटम' को सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जा सकता है।
अब मेकर्स ने ऐसी खबरों को खारिज करते हुए एक आधिकारिक बयान जारी किया है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने पूजा एंटरटेनमेंट के आधिकारिक बयान को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
पूजा एंटरटेनमेंट ने कहा कि फिल्म से जुड़ी कोई जानकारी देने का अधिकारिक मेकर्स के अलावा किसी को नहीं है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तरण का ट्विटर पोस्ट
OFFICIAL STATEMENT... #BELLBOTTOM PRODUCERS ISSUE CLARIFICATION... #AkshayKumar #VaaniKapoor #HumaQureshi #LaraDutta pic.twitter.com/8qUUDf8UOJ
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 1, 2021
सूचना
सही समय पर की जाएगी फिल्म की रिलीज की घोषणा
फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट ने कहा, "पूजा एंटरटेनमेंट हमारी आने वाली फिल्म 'बेल बॉटम' की रिलीज को लेकर चल रही अटकलों का खंडन करता है। पूजा एंटरटेनमेंट सही समय पर फिल्म की रिलीज को लेकर घोषणा करेगी। पूजा एंटरटेनमेंट के अलावा किसी को फिल्म से जुड़े डेवलपमेंट को लेकर बयान देने का अधिकार नहीं है।"
उन्होंने आगे कहा कि वे मीडिया से समर्थन करने का अनुरोध करते हैं, जैसे उन्हें पहले मिलता रहा है।
सूचना
80 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी फिल्म
पूजा एंटरटेनमेंट ने मीडिया से आधिकारिक जानकारी प्रकाशित करने की अपील की है। साथ ही सुरक्षित रहने और मास्क लगाने के लिए कहा गया है।
पहले एक सूत्र ने बताया था कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने मेकर्स को अच्छी रकम ऑफर की है।
फिल्म 'बेल बॉटम' 80 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी, जिसमें अक्षय रेट्रो लुक में दिखेंगे। फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया है। फिल्म की कहानी असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखी है।
कलाकार
ये कलाकार होंगे फिल्म का हिस्सा
इस फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिषा अडवाणी, मधु भोजवाणी और निखिल अडवाणी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
अक्षय के अलावा इस फिल्म में लारा दत्ता, हुमा कुरैशी, वाणी कपूर और आदिल हुसैन जैसे कलाकारों को अहम भूमिकाओं में देखा जाएगा।
कोरोना वायरस की महामारी के बीच शूट होने वाली यह पहली बॉलीवुड फिल्मों में से एक थी। फिल्म को आगामी 28 मई को थिएटर में रिलीज किया जाना है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं अक्षय
अक्षय इस साल फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी हैं, जिसमें अक्षय कैटरीना कैफ के साथ दिखेंगे।
इसके अलावा अक्षय को फिल्म 'अतरंगी रे' में देखा जाएगा। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान दिखाई देंगी। अक्षय 'पृथ्वीराज' और 'रक्षाबंधन' जैसी फिल्मों में भी दिखने वाले हैं।
इसके अलावा अभिषेक शर्मा की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'राम सेतु' में अक्षय अभिनय करते नजर आएंगे। वह 'बच्चन पांडे' में भी दिखने वाले हैं।