अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' की कहानी इस ऐतिहासिक महाकाव्य पर है आधारित
अक्षय कुमार आने वाले दिनों में कई बड़े बजट की फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। 'पृथ्वीराज' भी उनकी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। यह तो सब जानते हैं कि 'पृथ्वीराज' की कहानी इतिहास में विशेष स्थान रखने वाले महाराजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन और संघर्ष को दिखाएगी, लेकिन अब इस फिल्म की कहानी को लेकर अहम खुलासा हुआ है। खुद फिल्म के निर्देशक ने यह जानकारी दी है। आइए जानते हैं उन्होंने इसे लेकर क्या कुछ कहा।
मध्यकालीन इतिहास के महाकाव्य पृथ्वीराज रासो पर आधारित है फिल्म
'पृथ्वीराज' का निर्देशन डॉ.चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "यह फिल्म पृथ्वीराज रासो नामक एक मध्यकालीन महाकाव्य पर आधारित है, जिसकी रचना महाकवि चंद बरदाई ने की थी। पृथ्वीराज बनाने के लिए मैंने इस शूरवीर सम्राट के बारे में गहन शोध किया।" द्विवेदी ने कहा, "मुझे भारत के महानायकों और उनकी अनछुई दुनिया में प्रवेश करने की प्रक्रिया बहुत आनंदित करती है। यह उन महान चरित्रों के साथ उन्हीं के दौर में जाकर संवाद करने जैसी प्रक्रिया है।"
आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करते रहेंगे पृथ्वीराज जैसे चरित्र- चंद्रप्रकाश द्विवेदी
छोटे पर्दे पर 'चाणक्य' जैसे लोकप्रिय धारावाहिक के लिए याद किए जाने वाले द्विवेदी ने कहा, "पृथ्वीराज जैसे योद्धाओं की कहानी आज के दौर में काफी प्रासंगिक हैं। ऐसे किरदार सिर्फ युवाओं को लुभाने के लिए नहीं बनाए जाते, बल्कि ये इसलिए चुने जाते हैं क्योंकि ये चरित्र हमारे समय में भी प्रासंगिक हैं।" उन्होंने कहा, "ये महान ऐतिहासिक चरित्र आकाशगंगा के ऐसे चमकते नक्षत्र हैं, जो आगामी कई पीढ़ियों को प्रेरणा देते रहेंगे।"
दिवाली के अवसर पर रिलीज होगी 'पृथ्वीराज'
'पृथ्वीराज' यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है। इस फिल्म में अक्षय, पृथ्वीराज की भूमिका में हैं। यह इस साल 4 नवंबर यानी दिवाली के मौके पर दर्शकों के बीच आएगी। इसके जरिए पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। वह इसमें राजकुमारी संयोगिता की भूमिका निभा रही हैं। सोनू सूद और संजय दत्त भी फिल्म का हिस्सा हैं। बता दें कि द्विवेदी अक्षय की फिल्म 'राम सेतु' से भी बतौर एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जुड़े हैं।
इन फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं अक्षय
अक्षय इस साल निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ नजर आएंगी। 'बेल बॉटम' भी अक्षय की चर्चित फिल्मों में से एक है। इसमें वह वाणी कपूर के साथ रोमांस करते दिखेंगे। अक्षय को फिल्म 'अतरंगी रे' में देखा जाएगा। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान दिखाई देंगी। अक्षय निर्देशक फरहाद सामजी की फिल्म 'बच्चन पांडे' में दिखाई देंगे। वह फिल्म 'रक्षाबंधन'में भी दिखने वाले हैं।