'श्रीकांत': राजकुमार की अदाकारी के मुरीद हुए अक्षय कुमार, लिखा- एक्टिंग की क्लास शुरू कर दे
क्या है खबर?
राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' भले ही बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबित कमाई नहीं पाई, लेकिन इस फिल्म की हर तरफ खूब तारीफ हो रही है।
फिल्म की कहानी और राजकुमार की अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
हाल ही में अक्षय कुमार ने फिल्म 'श्रीकांत' देखी, जिसके बाद वह राजकुमारकी अदाकारी के मुरीद हो गए हैं।
खिलाड़ी कुमार ने अभिनेता को एक सलाह भी दी है। अक्षय ने राजकुमार के लिए खूबसूरत पोस्ट लिखा है।
नोट
कुछ भी असंभव नहीं है- अक्षय
अक्षय ने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'कुछ भी असंभव नहीं है। 'श्रीकांत' जरूर देखें। फिल्म देखके मजा आ गया।' इसके बाद उन्होंने राजकुमार राव को टैग किया और लिखा, 'भाई अब तो एक्टिंग की क्लास शुरू कर दे। आप बहुत शानदार हैं।'
राजकुमार ने फिल्म में दृष्टिहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला का किरदार निभाया है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'श्रीकांत' ने अब तक 17.90 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Beautiful reply from @RajkummarRao to @akshaykumar sir for praising his performance in #Srikanth ❤️ pic.twitter.com/uQ63rFk6Mw
— Shivam (@KhiladiAKFan) May 17, 2024