अक्षय ने शुरू की अपनी अगली फिल्म की शूटिंग, रकुल प्रीत के साथ करेंगे रोमांस
क्या है खबर?
अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जो साल में सबसे अधिक फिल्में करते हैं।
19 अगस्त को उनकी फिल्म 'बेल बॉटम' रिलीज हुई और आज यानी 20 अगस्त से उन्होंने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
इस फिल्म में अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह उनकी जोड़ीदार बनी हैं। इसके जरिए अक्षय एक बार फिर 'बेल बॉटम' के निर्माताओं और निर्देशक के साथ काम करने जा रहे हैं।
आइए जानते हैं और क्या जानकारी मिली है।
ऐलान
तरण आदर्श ने ट्विटर पर दी जानकारी
व्यापार विश्लेषक और फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया, 'बेल बॉटम की टीम ने वापसी कर ली है। अक्षय ने वाशु भगनानी के अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर दी है। फिलहाल फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है।'
उन्होंने लिखा, 'फिल्म में उनके साथ रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं रंजीत तिवारी।'
बता दें कि इसी बीच अक्षय फिल्म 'बेल बॉटम' का प्रमोशन कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तरण आदर्श का पोस्ट
#BreakingNews...
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 18, 2021
The #BellBottom team is back... While #BellBottom releases tomorrow [19 Aug 2021], #AkshayKumar begins filming for producer #VashuBhagnani's next project from 20 Aug 2021 [not titled yet]... Costars #RakulPreetSingh... Directed by #RanjitTiwari. pic.twitter.com/reYJzb5Nr3
जानकारी
हमेशा से साइको थ्रिलर फिल्म करना चाहते थे अक्षय
इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में अक्षय एक बाल तस्करी रैकेट का पता लगाते हैं, जिसका नाम है 'सिंड्रेला'। निर्माताओं ने फिल्म के लिए 'सिंड्रेला' और 'मिशन सिंड्रेला' जैसे टाइटल रजिस्टर करवाए हैं।
खास बात है कि इस फिल्म के साथ अक्षय ने 'बेल बॉटम' के निर्माताओं और निर्देशक रंजीत तिवारी के साथ फिर हाथ मिलाया है।
इस पर अक्षय ने कहा था, "मैं हमेशा से एक साइको थ्र्रिलर में काम करना चाहता था और अब मैं ये कर रहा हूं।"
चर्चा
क्या 'रत्सासन' का हिंदी रीमेक है अक्षय की फिल्म
चर्चा है कि यह सुपरहिट तमिल फिल्म 'रतसासन' का हिंदी रीमेक है। राम कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म को बेहतरीन साइको थ्रिलर फिल्म होने का तमगा मिला हुआ है।
2018 में आई इस फिल्म में विष्णु विशाल और अमाला पॉल जैसे सितारों ने काम किया था। इसकी कहानी एक ऐसे साइको किलर के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो बच्चियों को अपना शिकार बनाता है। वह इतना शातिर है कि हर बार पुलिस से बचकर निकल जाता है।
फिल्में
अक्षय की ये फिल्में भी हैं लाइन में
अक्षय फिल्म 'बच्चन पांडे' में नजर आएंगे। वह फिल्म 'रामसेतु' से जुड़े हैं और फिल्म 'सूर्यवंशी' को लेकर भी चर्चा में हैं, जिसमें कैटरीना कैफ के साथ उनकी जोड़ी बनी है।
अक्षय फिल्म 'अतरंगी रे' में दिखाई देंगें, जिसमें उनके साथ सारा अली खान भी नजर आएंगी। वह 'पृथ्वीराज', 'हाउसफुल 5' और 'रक्षाबंधन' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा हैं।
अक्षय फिल्म 'ओह माय गॉड 2' में काम कर रहे हैं। वह प्रियदर्शन की फिल्म में भी काम कर रहे हैं।