'ओह माय गॉड 2' के लिए तैयार अक्षय कुमार, जानिए कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
जब से फिल्म 'ओह माय गॉड' के सीक्वल का ऐलान हुआ है, दर्शक इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म पर काम शुरू हो चुका है। जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। अक्षय कुमार ने भी फिल्म की शूटिंग के लिए कमर कस ली है। वह एक बार फिर सीक्वल के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। आइए जानते हैं इस बारे में और क्या जानकारी मिली है।
अगस्त से शूटिंग शुरू करने जा रहे अक्षय
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग अगस्त के अंत में शुरू होगी। अक्षय ने अपने व्यस्त शेड्यूल से निर्देशक अमित राय को फिल्म की शूटिंग के लिए 15 दिन दिए हैं। वह पिछली फिल्म की तरह पार्ट-2 में भी भगवान का किरदार पर्दे पर साकार करते दिखेंगे। इस बार भी फिल्म में अक्षय की भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है। यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी भी अगले महीने से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
'ओह माय गॉड 2' में परेश की जगह हुई पंकज त्रिपाठी की एंट्री
'ओह माय गॉड' में परेश रावल को दमदार भूमिका में देखा गया था। अब सीक्वल में अक्षय के साथ अभिनेता पंकज त्रिपाठी नजर आएंगे। खबरों की मानें तो फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी अमित राय के कंधे पर होगी। पहली फिल्म के निर्देशक उमेश शुक्ला थे। 'ओह माय गॉड' में धर्म को लेकर कई डायलॉग पर विवाद उठा था, जिसके बाद अक्षय और परेश के खिलाफ केस हुआ। अक्षय को तो पुलिस सुरक्षा तक देनी पड़ गई थी।
कुछ ऐसी थी 'ओह माय गॉड' की कहानी
2012 में आई 'ओह माय गॉड' एक गुजराती नाटक पर आधारित है, जिसका नाम है 'कांजी वर्सेस कांजी'। यह फिल्म अंग्रेजी फिल्म 'द मैन हू स्यूड गॉड' से भी प्रेरित थी। यह एक गुजराती व्यवसायी की कहानी है, जो नास्तिक होता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब वह भगवान के अस्तित्व को साबित करने के लिए दरबार में जाता है। फिल्म ने इस बात पर प्रकाश डाला कि धर्म, जाति और अन्य भेदभाव इंसान ने ही बनाए हैं।
ये हैं अक्षय की आने वाली फिल्में
अक्षय फिल्म 'रामसेतु' में नजर आएंगे। इसमें मर्यादा पुरुषोत्तम राम की कहानी दिखाई जाएगी। वह फिल्म 'सूर्यवंशी' को लेकर भी चर्चा में हैं, जिसमें कैटरीना कैफ के साथ उनकी जोड़ी बनी है। 'बेलबॉटम' भी अक्षय की चर्चित फिल्मों में से एक है। इसमें उनकी जोड़ी वाणी कपूर के साथ बनी है। अक्षय फिल्म 'अतरंगी रे' में दिखाई देंगें। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान नजर आएंगी। वह 'पृथ्वीराज', 'हाउसफुल 5' और 'रक्षाबंधन' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा हैं।