दिवाली पर रिलीज हो सकता है अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' का ट्रेलर
क्या है खबर?
अक्षय कुमार आने वाले दिनों में कई फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। 'बच्चन पांडे' भी उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।
फिल्म में अक्षय एक अनदेखे अवतार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के निर्माता हैं साजिद नाडियाडवाला है। चर्चा है कि उन्होंने अपनी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने के लिए एक मास्टरप्लान बनाया है।
फिल्म का ट्रेलर इस साल दिवाली पर रिलीज करने की तैयारी है।
आइए जानते हैं और क्या जानकारी मिली है।
रिपोर्ट
ट्रेलर को दिवाली में रिलीज करने के पक्ष में है टीम
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म की टीम के साथ मिलकर 'बच्चन पांडे' का ट्रेलर दिवाली के मौके पर रिलीज करने का फैसला किया है।
सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की टीम ने महज 55 दिनों में शूटिंग पूरी कर ली। अक्षय, फरहाद और साजिद ने फिल्म की शूटिंग क्लिप्स को देख इसे फाइनल कर दिया है।
फिल्म की एडिटिंग भी अब पूरी होने वाली है, इसलिए ट्रेलर को दिवाली पर रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है।
जानकारी
फिल्म में गैंगस्टर बने हैं अक्षय
'बच्चन पांडे' 26 जनवरी, 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में अक्षय एक गैंगस्टर की भूमिका में दिखेंगे, जो एक एक्टर बनना चाहता है।
उनके अलावा इसमें अरशद वारसी भी एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। फरहाद सामजी के निर्देशन में बन रही यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अक्षय के साथ अभिनेत्री कृति सैनन नजर आएंगी।
इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी और प्रतीक बब्बर भी एक खास भूमिका निभाने वाले हैं।
चर्चा
फिल्म 'बेल बॉटम' को लेकर सुर्खियों में हैं अक्षय
अक्षय पिछले कुछ दिनों से फिल्म 'बेल बॉटम' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, जिसे दर्शकों से अच्छी-खासी प्रतिक्रिया मिल रही है।
उनकी यह फिल्म 19 अगस्त को 3डी में भी रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी ने जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी के साथ मिलकर किया है।
फिल्म की कहानी 1984 में हुए प्लेन हाईजैक पर आधारित है।
फिल्में
अक्षय की ये फिल्में भी हैं लाइन में
अक्षय फिल्म 'रामसेतु' में नजर आएंगे। इसमें मर्यादा पुरुषोत्तम राम की कहानी दिखाई जाएगी। वह फिल्म 'सूर्यवंशी' को लेकर भी चर्चा में हैं, जिसमें कैटरीना कैफ के साथ उनकी जोड़ी बनी है।
अक्षय फिल्म 'अतरंगी रे' में दिखाई देंगें। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान नजर आएंगी। वह 'पृथ्वीराज', 'हाउसफुल 5' और 'रक्षाबंधन' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा हैं।
अक्षय फिल्म 'ओह माय गॉड 2' में काम कर रहे हैं। वह प्रियदर्शन की फिल्म का भी हिस्सा हैं।