अक्षय कुमार ने हाजी अली दरगाह को दान किए 1.21 करोड़ रुपये, चादर भी चढ़ाई
अभिनेता अक्षय कुमार समय-समय जरूरत पड़ने पर योगदान करके सामाजिक भागीदारी निभाते रहे हैं। कोरोना काल में उन्होंने 'PM केयर्स फंड' के लिए 25 करोड़ रुपये का दान किया था। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भी खिलाड़ी कुमार ने 3 करोड़ रुपये दान किए थे। अब अक्षय ने साबित कर दिया है कि धर्म की कोई सीमा नहीं होती। दरअसल, अभिनेता ने मुंबई स्थित हाजी अली दरगाह में 1.21 करोड़ रुपये दान किए हैं।
अक्षय का हुआ गर्मजोशी से स्वागत
आज (8 अगस्त) अक्षय हाजी अली दरगाह पहुंचे और 1.21 करोड़ रुपये दान किए। उन्होंने दरगाह में चादर भी चढ़ाई। दरगाह ट्रस्ट और माहिम दरगाह ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी सुहैल खंडवानी ने टीम के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। अक्षय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह दरगाह के अंदर प्रवेश करते हुए नजर आ रहे हैं। काम के मोर्च पर बात करें तो अक्षय की फिल्म 'खेल खेल में' 15 अगस्त को रिलीज होगी।