2022 भी रहेगा अक्षय कुमार के नाम, आएंगी एक से बढ़कर एक ये फिल्में
अक्षय कुमार को हिट फिल्मों की गारंटी माना जाने लगा है, वहीं उनका नाम बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार है, जो एक साल में सबसे ज्यादा फिल्में करते हैं और एकाध फिल्म को छोड़कर उनकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई करती है। पिछले साल फिल्म 'सूर्यवंशी' से बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ चुके अक्षय इस साल भी दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले हैं। आइए अक्षय की आने वाली फिल्मों पर एक नजर डालते हैं।
'पृथ्वीराज' और 'बच्चन पांडे'
2022 में अक्षय 'पृथ्वीराज' और 'बच्चन पांडे' का प्रमोशन करने वाले हैं। 'पृथ्वीराज' में जहां पूर्व विश्व सुंदर मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं, वहीं 'बच्चन पांडे' में अक्षय के साथ कृति सैनन और जैकलीन फर्नांडिस दिखाई देंगी। अक्षय की फिल्म 'बच्चन पांडे' 4 मार्च को रिलीज होगी, लेकिन 'पृथ्वीराज' की रिलीज को कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के कारण टाल दिया गया है। पहले यह फिल्म 21 जनवरी, 2022 को दर्शकों के बीच आने वाली थी।
'राम सेतु' और 'रक्षा बंधन'
'राम सेतु' में अक्षय संग जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा नजर आने वाली हैं। अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अक्षय भारतीय संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत से जुड़ी कहानी को पर्दे पर लाने वाले हैं। फिल्म में अक्षय पुरातत्त्वविद् का किरदार निभाएंगे। यह फिल्म 24 अक्टूबर को रिलीज होगी। 'रक्षा बंधन' में अक्षय के साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर नजर आएंगी। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
'सिंड्रेला'
अक्षय की फिल्म 'सिंड्रेला' की चर्चा भी खूब हो रही है। इसमें उनके साथ अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगी। 'बेल बॉटम' के निर्देशक रंजीत तिवारी इस फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं। यह एक साइको थ्रिलर फिल्म है, जिसकी शूटिंग अक्षय ने लंदन में की है। 'सिंड्रेला' 2018 में रिलीज हुई हिट तमिल साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'रत्सासन' का हिंदी रीमेक है। यह फिल्म भी इसी साल रिलीज होने वाली है, लेकिन अभी इसकी रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है।
'ओह माय गॉड 2'
यह 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'ओह माय गॉड' का सीक्वल है। पहले इस फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया था। 'ओह माय गॉड' एक हॉलीवुड फिल्म 'द मैन हू स्यूड गॉड' से प्रेरित है। फिल्म एक गुजराती व्यवसायी की कहानी है, जो नास्तिक है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब वह भगवान के अस्तित्व को साबित करने के लिए दरबार में जाता है। चर्चा है कि अक्षय की यह फिल्म भी इसी साल पर्दे पर आएगी।
'ड्राइविंग लाइसेंस' का रीमेक 'सेल्फी'
पिंकविला के मताबिक, 2022 की शुरुआत अक्षय ने अपनी फिल्म 'राम सेतु' के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग से की। जनवरी के अंत तक इसका काम पूरा करने के बाद वह मलयालम कॉमेडी फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' के हिंदी रीमेक 'सेल्फी' की शूटिंग शुरू करेंगे। इसके जरिए अक्षय 'गुड न्यूज' के बाद एक बार फिर राज मेहता के साथ जुड़ रहे हैं। अक्षय जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में इसकी शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म में इमरान हाशमी भी दिखेंगे।
'गोरखा'
'सेल्फी' के बाद अक्षय फिल्म 'गोरखा' की शुरुआत करेंगे। उन्होंने पिछले साल अक्टूूबर में इस फिल्म की घोषणा की थी। यह फिल्म देशभक्ति से भरी हुई होगी। इसकी कहानी भारतीय सेना के गोरखा रेजिमेंट के मेजर जनरल इयान कार्डोजो के जीवन पर आधारित है। 'गोरखा' का निर्देशन संजय पूरण सिंह करेंगे, जबकि इसके प्रोडक्शन की जिम्मेदारी आनंद एल राय पर है। इयान कार्डोजो पांचवीं गोरखा राइफल्स के मेजर जनरल थे। अक्षय जुलाई में इस फिल्म की शूटिंग करने वाले हैं।
'बड़े मियां छोटे मियां'
अक्षय साल के अंत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। 300 करोड़ रुपये के बजट में बनने जा रही यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होगी। इस एक्शन कॉमेडी फिल्म में अक्षय के साथ टाइगर श्रॉफ नजर आएंगे। अली अब्बास जफर इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं। साल के अंत में इस फिल्म को तीन महीने के अंदर कई अलग-अलग जगहों पर शूट किया जाएगा। फिल्म को वाशु भगनानी बना रहे हैं।