कोरोना के कारण टल गई अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' की रिलीज- रिपोर्ट
क्या है खबर?
कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत होने के साथ एक बार फिर फिल्मों की रिलीज टलनी शुरू हो चुकी है। 31 दिसंबर को शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' रिलीज होनी थी, जो टल गई।
इसके बाद 1 जनवरी को 'RRR' के निर्माताओं ने भी फिल्म की रिलीज को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया। अब खबर है कि अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पृथ्वीराज' की रिलीज भी कोरोना के कारण टल गई है।
आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
रिपोर्ट
जोखिम उठाने के मूड में नहीं निर्माता-निर्देशक
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, 'पृथ्वीराज' की रिलीज डेट स्थगित हो गई है। एक सूत्र ने बताया कि 'पृथ्वीराज' एक ऐसी फिल्म है, जो बड़ी संख्या में दर्शकों को सिनेमाघरों में लाने का माद्दा रखती है। लिहाजा इस समय फिल्म रिलीज करने का कोई फायदा नहीं।
फिल्म काफी बड़े स्तर पर बनी है और निर्माता-निर्देशक फिलहाल इसे सिनेमाघरों में लाकर कोई जोखिम उठाने के मूड में नहीं हैं। हालात सुधरने के बाद ही फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान होगा।
इंतजार
फिल्म का ट्रेलर भी होल्ड पर
पृथ्वीराज का ट्रेलर 27 दिसंबर को रिलीज होने वाला था, लेकिन यह तय तारीख पर दर्शकों के बीच नहीं आया। ओमिक्रोन की वजह से बने हालात के चलते निर्माताओं ने यह फैसला लिया।
हालांकि, खबर थी कि कुछ ही दिन में ट्रेलर रिलीज हो जाएगा, लेकिन निर्माताओं का अभी ऐसा कोई प्लान नहीं है।
यशराज फिल्म्स कोविड से उपजे तीसरी लहर के हालात पर नजर बनाए हुए है। स्थिति ठीक होने के बाद ट्रेलर रिलीज करने पर विचार किया जाएगा।
स्टारकास्ट
फिल्म में अक्षय के साथ नजर आएंगी मानुषी
इस फिल्म में अक्षय ने पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभाई है, जबकि मानुषी छिल्लर, राजकुमारी संयोगिता के किरदार में हैं। वह इसके जरिए बॉलीवुड में कदम रख रही हैं।
फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं। 'पृथ्वीराज' यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी है।
संजय दत्त और सोनू सूद भी इसका हिस्सा हैं। फिल्म 21 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। हालांकि, इसकी रिलीज डेट में हुए बदलाव पर अभी निर्माताओं की पुष्टि होना बाकी है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
इससे पहले अक्षय की फिल्म 'सूर्यवंशी' भी 25 मार्च, 2020 को रिलीज होने के लिए तैयार थी, लेकिन देश में लगे लॉकडाउन के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया। आखिरकार डेढ़ साल से अधिक समय बाद यह 5 नवंबर, 2021 को रिलीज हुई।
स्थिति
देश में कैसे हैं कोरोना के हालात?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37,379 नए मामले सामने आए और 124 मरीजों की मौत दर्ज हुई। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,49,60,261 हो गई है।
ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण देश में मामलों में ये उछाल देखने को मिल रहा है। सरकार ने कहा है कि तीसरी लहर शुरू हो चुकी है।
कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 67,12,028 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं और 1,41,553 लोगों की मौत हुई है।