'बड़े मियां छोटे मियां' का मुख्य गाना जारी, अक्षय कुमार ने टाइगर श्रॉफ संग किया डांस
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। यह इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है। 24 जनवरी को फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें अक्षय और टाइगर जबरदस्त एक्शन करते नजर आए थे। अब 'बड़े मियां छोटे मियां' का मुख्य गाना जारी कर दिया गया है, जिसे अनिरुद्ध रविचंदर ने विशाल मिश्रा के साथ मिलकर गाया है। इस गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं।
10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
अक्षय ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'बड़े मियां छोटे मियां' का मुख्य गाना साझा करते हुए लिखा, 'तेरे पीछे तेरा यार खड़ा।' यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। 'सुल्तान' और 'भारत' के बाद यह फिल्म अली अब्बास जफर की तीसरी ईद रिलीज वाली है। फिल्म में अक्षय-टाइगर के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।