
'केसरी चैप्टर 2' ने नहीं दिखाया कमाल, क्यों पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर खा गई मात?
क्या है खबर?
अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, वहीं समीक्षकों ने भी दिल खाेलकर कहानी के साथ-साथ अक्षय के अभिनय की सराहना की।
इतनी तारीफें मिलने के बावजूद फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत काफी धीमी रही है।
यहां तक कि सलमान खान की बिना सिर-पैर की कहानी वाली फिल्म 'सिकंदर' तक ने पहले दिन इससे कई गुना बेहतर कमाई की थी।
कमाईे
फिल्म ने कमाए साढ़े 7 करोड़
'केसरी 2' ने पहले दिन जो कमाई की है, वो उम्मीद से काफी कम है।
सैकनिल्क के मुताबिक, 'केसरी चैप्टर 2' ने अपने पहले दिन साढ़े 7 करोड़ रुपये की कमाई की है।
सलमान खान की 'सिकंदर' ने पहले दिन 26 करोड़ कमाए थे। सनी देओल की जाट ने भी साढ़े 9 करोड़ रुपये कमाए थे।
उधर सारागढ़ी की लड़ाई की कहानी पर बनी अक्षय की फिल्म 'केसरी' (फिल्म का पहले भाग) ने 21.06 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी।
विचार
क्या बोले फिल्मीं दुनिया से जुड़े विशेषज्ञ?
ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन कहते हैं, "इस फिल्म की कमाई में असली उछाल शनिवार के बाद दिखेगा। यह फिल्म मास ऑडियंस वाली नहीं है। अक्षय की पिछली फिल्में थोड़ा नरम रही हैं, इसलिए इसे धीमी शुरुआत मिली है, लेकिन पहले हफ्ते यह 35 से 40 करोड़ तक की कमाई कर लेगी।"
उधर कोमल नाहटा के मुताबिक, फिल्म ने ठीक-ठाक कलेक्शन किया है। आने वाले दिनों में कमाई में काफी उछाल आएगा। फिल्म को 'वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी' का फायदा मिलेगा।
फिल्म
'केसरी चैप्टर 2' की कहानी और कलाकार
'केसरी 2' 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के इर्द-गिर्द की भयावह घटनाओं को फिर दिखाती है। अक्षय इसमें सी. शंकरन नायर बने हैं, जो एक वकील हैं, जिन्होंने अदालत में ब्रिटिश राज को चुनौती दी और सच्चाई बताने की मांग की।
आर माधवन ने ब्रिटिश पक्ष का बचाव करने वाले वकील नेविल मैककिनले तो अनन्या पांडे, अक्षय की सहायक वकील दिलरीत गिल की भूमिका में हैं। धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्देशक करण सिंह त्यागी हैं।
फिल्म जाट
'जाट' का जलवा जारी
'केसरी 2' के पर्दे पर आते ही सलमान की 'सिकंदर' को सिनेमाघरों से हटा दिया गया, जबकि सनी देओल की 'जाट' का जादू बॉक्स ऑफिस पर कायम है।
अक्षय की फिल्म के दस्तक देने के बावजूद 'जाट' के कलेक्शन में खास गिरावट देखने को नहीं मिली है।
'केसरी 2' की रिलीज के बावजूद 'जाट' ने गुड फ्राइडे को 4.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
'जाट' 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी। यह 65.90 करोड़ रुपये कमा चुकी है।