अक्षय कुमार ने कश्मीर में स्कूल बनवाने के लिए दान किए एक करोड़ रुपये
अक्षय कुमार बॉलीवुड में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वह पिछले कई दशकों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। अक्षय एक्टिंग के अलावा एक दरियादिल इंसान भी हैं। उन्हें हमेशा सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय देखा गया है। अब जानकारी सामने आ रही है कि अक्षय ने कश्मीर के बांदीपुरा में स्कूल बनवाने के लिए एक करोड़ रुपये का दान किया है। अक्षय गुरुवार को कश्मीर के बांदीपुरा जिले में मौजूद थे।
अक्षय के पिता हरी ओम के नाम पर रखा जाएगा स्कूल का नाम
अक्षय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह BSF जवानों के साथ नजर आए हैं। अक्षय ने बांदीपुरा जिले के नीरू गांव में स्कूल बनवाने के लिए एक करोड़ रुपये की राशि दान की है। बताया जा रहा है कि यह स्कूल अक्षय के पिता हरी ओम के नाम पर रखा जाएगा। अभिनेता अक्षय ने इस गांव का दौरा भी किया है। यह एक सुदूरवर्ती गांव है, जो LoC के नजदीक स्थित है।
अक्षय ने जवानों को दी श्रद्धांजलि
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 16 जून की दोपहर अक्षय हेलीकॉप्टर से तुलैल के नीरू गांव पहुंचे जहां उन्होंने जवानों से मुलाकात की है। वह बेहद आरामदायक टी-शर्ट और कार्गो पैंट में नजर आए हैं। इस मौके पर उन्होंने BSF जवानों की उपस्थिति में एक श्रद्धांजलि समारोह में शहीद हुए जवानों को भी श्रद्धांजलि दी है। BSF के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी यह जानकारी शेयर की गई है। यहां पहुंचकर उन्होंने जवानों का उत्साह बढ़ाया और भंगड़ा भी किया।
यहां देखिए अक्षय का ट्विटर पोस्ट
अक्षय ने पहले भी की है लोगों की मदद
कुछ महीने पहले ही अक्षय ने पूर्व किक्रेटर गौतम गंभीर की संस्था GGF को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दान में दी थी। गौतम ने ट्वीट किया था, 'GGF के लिए एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने के लिए अक्षय आपका शुक्रिया। इन पैसों से जरूरतमंदों के लिए खाना, दवाइयां और ऑक्सीजन की व्यवस्था होगी।' हाल में अक्षय और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने कोरोना मरीजों के लिए 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स डोनेट किए हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय
अक्षय इस साल फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी हैं, जिसमें अक्षय कैटरीना कैफ के साथ दिखेंगे। वह आने वाले दिनों में फिल्म 'बच्चन पांडे' में दिखने वाले हैं। इस फिल्म में अक्षय के साथ कृति सेनन नजर आएंगी। इसके अलावा अक्षय को फिल्म 'अतरंगी रे' में देखा जाएगा। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान दिखाई देंगी। वह 'पृथ्वीराज' और 'रक्षाबंधन' जैसी फिल्मों में भी दिखने वाले हैं।