फिल्म 'रामसेतु' से सामने आया अक्षय का फर्स्ट लुक, शुरू हुई शूटिंग
'रामसेतु' अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में वह एक आर्कियोलॉजिस्ट (पुरातत्वविद्) का किरदार निभाने वाले हैं। पिछले काफी समय से प्रशंसक इस फिल्म के पोस्टर का इंतजार कर रहे थे। अब जाकर उनका यह इंतजार खत्म हुआ है। अक्षय ने सोशल मीडिया पर अपना फर्स्ट लुक फैंस के साथ शेयर किया है और बताया है कि इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। आइए जानते हैं अक्षय ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
अक्षय ने अपने लुक को लेकर मांगी फैंस से राय
अक्षय ने फिल्म में अपना फर्स्ट लुक प्रशंसकों के साथ साझा किया और इस पर फैंस से राय भी मांगी है। उन्होंने लिखा, 'मेरे लिए सबसे खास फिल्मों में से एक बनाने का सफर आज से शुरू हो रहा है। 'रामसेतु' की शूटिंग शुरू। फिल्म में एक आर्कियोलॉजिस्ट की भूमिका निभा रहा हूं। अक्षय ने लिखा, 'इस लुक पर आपके विचार सुनना पसंद करूंगा। यह हमेशा मेरे लिए मायने रखता है।'
प्रशंसकों को भा रहा अक्षय का लुक
अक्षय इस नए लुक में लंबे बालों में नजर आ रहे हैं। आंखों में चश्मा और गले में स्कार्फ डाला हुआ है। अक्षय ने जैसे ही इस लुक की तस्वीर शेयर की, फैंस उनकी तारीफों के पुल बांधने लगे। एक फैन ने लिखा, ये लुक बेहद शानदार है। दूसरे ने लिखा, आर्कियोलॉजी का अब नया चेहरा है, जो सुपर से भी ऊपर है।ज्यादातर प्रशंसकों ने फिल्म में अक्षय के लुक को अच्छा बताया है।
यहां देखिए अक्षय का पोस्ट
यह है फिल्म के मुहूर्त शॉट की तस्वीर
फिल्म 'रामसेतु' में जैकलीन और नुसरत भी आएंगी नजर
अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म 'रामसेतु' में अक्षय भारतीय संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत से जुड़ी कहानी को पर्दे पर लाने वाले हैं। फिल्म में मर्यादा पुरुषोत्तम राम की कहानी दिखाई जाएगी। इसमें अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडिज और नुसरत भरूचा नजर आएंगी। पिछले दिनों फिल्म की टीम 'रामसेतु' के मुहूर्त शूट के लिए अयोध्या पहुंची थी। अक्षय ने मुहूर्त की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसमें पूरा राम दरबार नजर आ रहा था।
इन फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे अक्षय
अक्षय 'रामसेतु' के अलावा फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी हैं, जिसमें कैटरीना कैफ के साथ उनकी जोड़ी बनी है। 'बेलबॉटम' भी अक्षय की चर्चित फिल्मों में से एक है। इसमें वह अभिनेत्री वाणी कपूर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। इसके अलावा अक्षय फिल्म 'अतरंगी रे' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान दिखाई देंगी। अक्षय 'पृथ्वीराज', 'हाउसफुल 5' और 'रक्षाबंधन' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे।