आकांक्षा दुबे आत्महत्या मामला: अभिनेत्री के परिजनों ने उठाई CBI जांच की मांग
भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया था। 25 वर्षीय अभिनेत्री वाराणसी में एक होटल के कमरे के अंदर मृत पाई गई थीं। पुलिस ने इस मामले को आत्महत्या करार दिया था तो परिजनों ने भोजपुरी गायक समर सिंह पर उकसाने का आरोप लगाया था, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। अब इस मामले में परिजनों ने CBI जांच की मांग करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
परिवार को है हत्या की आशंका
आकांक्षा के परिवार के वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने कहा, "मैं मुख्यमंत्री योगी से इस मामले को देखने का अनुरोध करता हूं। आकांक्षा के परिवार के सदस्यों ने CBI जांच की मांग की है क्योंकि उन्हें अब वाराणसी पुलिस पर भरोसा नहीं है।" उन्होंने कहा, "आकांक्षा की मां के अनुसार, गायक समर उनकी बेटी को प्रताड़ित कर रहा था। अभिनेत्री के परिवार वालों का मानना है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है।"
दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
आकांक्षा की मां ने समर के साथ उनके भाई संजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे। पुलिस ने समर को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया तो संजय की तलाश अभी भी जारी है। अभिनेत्री की मां ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने वाराणसी पुलिस के समर के साथ मिले होने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि समर अभिनेत्री के साथ 3 साल से मारपीट करता था। उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाया गया है।
समर ने 2 अन्य युवकों संग बताई आकांक्षा की दोस्ती
पुलिस पूछताछ के दौरान समर ने कहा, 'हम दोनों करीब थे यह अफवाह है। हमने कई गाने साथ में किए थे और कैमरे के सामने हमारी जोड़ी अच्छी लगती थी, लेकिन असल जीवन में ऐसा नहीं थी। मुझसे ज्यादा वाराणसी और मुंबई के 2 युवक आकांक्षा के करीबी थे।' गायक ने अभिनेत्री की कॉल डिटेल्स खंगालने की बात करते हुए पुलिस से कहा कि वह पता लगा सकती है कि उन दोनों के बीच कितनी बात होती थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिले चोट के निशान
पुलिस को जांच में पता चला था कि मौत से पहले आकांक्षा ने शराब पी थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका जिक्र नहीं था। रिपोर्ट में अभिनेत्री की कलाई पर चोट के निशान और पेट से एक भूरे रंग का संदिग्ध लिक्विड पदार्थ मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद से परिजन हत्या होने की आशंका पर जोर दे रहे थे। ऐसे में अब उन्होंने पुलिस पर भरोसा न होने की बात कहकर CBI जांच की मांग की है।
मौत से पहले लाइव आकर रोती दिखी थीं आकांक्षा
आकांक्षा दुबे वाराणसी में फिल्म की शूटिंग के लिए आई थीं। 26 मार्च को जब वह कमरे से बाहर नहीं आई तो होटल स्टाफ की मदद के उनके कमरे का गेट खोला गया था जहां वह पंखे से लटकी मिली थीं। मौत से कुछ घंटों पहले अभिनेत्री इंस्टाग्राम पर लाइव आकर रोते हुए दिखी थीं। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था और ऐसे में इस मामले को आत्महत्या ही माना जा रहा था।