भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने की आत्महत्या, वाराणसी के होटल में मिला शव
मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि आकांक्षा ने वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के सोमेंद्र होटल में फांसी लगाकर अपनी जान ले ली। 25 वर्षीय अभिनेत्री की आत्महत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है और पुलिस जांच में जुटी हुई है। इस खबर के सामने आने के बाद से ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
शूटिंग के लिए आई थीं वाराणसी
आकांक्षा कथित तौर पर एक आगामी प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए वाराणसी आई थीं। शूटिंग के बाद अभिनेत्री पूरी यूनिट के साथ सोमेंद्र होटल में ही रुकी थीं। रविवार सुबह जब वह काफी समय तक अपने कमरे से बाहर नहीं आईं, तो होटल स्टाफ को शक हुआ। इसके बाद स्टाफ ने यूनिट के लोगों को जानकारी दी और फिर दरवाजा खोला गया। जैसे ही सभी अंदर आए तो उन्हें आकांक्षा फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
सूचना के बाद सारनाथ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फिल्म की यूनिट के लोगों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। इसके साथ ही अभिनेत्री के घरवालों को सूचना दे दी गई है। घरवालों के आने के बाद उनसे भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस आत्महत्या के ऐंगल से जांच कर इसकी वजह का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है।
आज ही रिलीज हुआ गाना
आकांक्षा का आज (26 मार्च) ही पवन सिंह के साथ नया गाना 'आरा कभी हारा नहीं' रिलीज हुआ है। ऐसे में प्रशंसकों के लिए इस बात पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल है। अभिनेत्री के कई बेहतरीन गानों में 'तुम जवान हम लाइका', 'नाच के मालकिनी', 'भुअरी' और 'काशी हिले पटना हिले' भी शामिल हैं। अभिनेत्री ने 'वीरों के वीर' और 'कसम पैदा करने वाले की 2' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
डिप्रेशन के चलते छोड़ दी थी इंडस्ट्री
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में जन्मी आकांक्षा को बचपन से ही अभिनय की दुनिया में आने का शौक था। तीन साल की उम्र में वह अपने माता-पिता के साथ मुंबई आ गई थीं। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने 17 साल की उम्र में भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा। अभिनेत्री कई बार रिजेक्ट होने के बाद 2018 में डिप्रेशन में चली गईं और फिल्मी पर्दे से दूरी बना ली। अपनी मां के साथ के बाद उन्होंने इंडस्ट्री में वापसी की।
जरूरी सूचना
आत्महत्या एक गंभीर समस्या है। अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप नीचे दिये नंबरों पर फोन कर मदद प्राप्त कर सकते हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की हेल्पलाइन- 1800-599-0019 आसरा: यह मुंबई स्थित NGO है, जो परेशान और अवसाद से घिरे लोगों की मदद करता है। हेल्पलाइन नंबर- 91-22- 27546669 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस- 080-26995000