Page Loader
फिल्म 'अजमेर 92' ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में डाउनलोड के लिए उपलब्ध 
फिल्म 'अजमेर 92' ऑनलाइन लीक (तस्वीर: ट्विटर/@taran_adarsh)

फिल्म 'अजमेर 92' ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में डाउनलोड के लिए उपलब्ध 

Jul 21, 2023
10:31 am

क्या है खबर?

'द कश्मीर फाइल्स', 'द केरल स्टोरी' और '72 हूरें' के बाद भारतीय सिनेमा की एक और विवादित फिल्म 'अजमेर 92' का दर्शक पिछले लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है। 'अजमेर 92' ने 2 जून को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा दिया है। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों द्वारा मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, लेकिन अब जो खबर आ रही है, उससे निर्माताओं को तगड़ा झटका लगने वाला है।

अजमेर 92

फ्री में डाउनलोड कर रहे लोग 

'अजमेर 92' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'अजमेर 92' तमिल रॉकर्स, मूवी रूल्ज, फिल्मी जिला और अन्य टॉरेंट वेबसाइट पर उपलब्ध है। इन साइटों से लोग इस फिल्म को मुफ्त में डाउनलोड कर रहे हैं। इसका निर्देशन पुष्पेंद्र सिंह ने किया है और यह फिल्म उमेश कुमार तिवारी द्वारा निर्मित है। सच्ची घटना पर आधारित 'अजमेर 92' में जरीना वहाब, सयाजी शिंदे, मनोज जोशी और राजेश शर्मा जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।