
अजय ने शुरू की 'कैथी' की हिन्दी रीमेक की शूटिंग, फिल्म का नाम होगा 'भोला'
क्या है खबर?
अजय देवगन बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शामिल हैं, जो अपने दम पर फिल्मों को हिट कराने का माद्दा रखते हैं। इस सुपरस्टार की कई फिल्में लाइन में लगी हैं।
पिछले काफी समय से वह तमिल फिल्म 'कैथी' की हिन्दी रीमेक को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
अब जानकारी सामने आ रही है कि उन्होंने आज इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म का शीर्षक 'भोला' रखा गया है।
रिपोर्ट
सेट से क्लैपबोर्ड की एक तस्वीर आई सामने
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय ने आज 'कैथी' की हिन्दी रीमेक की शूटिंग शुरू कर दी है। खबरों की मानें तो इस फिल्म का टाइटल 'भोला' रखा गया है।
फिल्म के सेट से एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें क्लैपबोर्ड पर फिल्म का शीर्षक लिखा हुआ है।
साथ ही अजय ने हाल में अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो को फैंस 'कैथी' की हिन्दी रीमेक से जोड़कर देख रहे हैं।
वीडियो
वीडियो में काले रंग के कुर्ता-पायजामा में दिखे अजय
अजय द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अभिनेता काले रंग के कुर्ता-पायजामा में नजर आए हैं। इसमें वह अपने माथे पर तिलक लगाए हुए दिखे हैं। उनका लुक भी बिल्कुल अलग रहा है।
हाल में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अजय जनवरी के मध्य में इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
अजय ने पिछले साल इस फिल्म की घोषणा की थी। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में वह मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए अजय का ट्विटर पोस्ट
Swamiye Saranam Ayyappa 🙏 pic.twitter.com/fkBkVwP1Wt
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 11, 2022
पहला शेड्यूल
फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में शूट किया जाएगा
सूत्र ने बताया कि इस फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में शूट किया जाएगा। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए फिल्म की यूनिट छोटी होगी।
एक सूत्र ने कहा था, "अजय व्यक्तिगत रूप से एक निर्देशक होने के नाते स्क्रिप्ट और प्री-प्रोडक्शन पर ध्यान दे रहे हैं। 'कैथी' की रीमेक उनकी अबतक की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक होने का वादा करती है। यह मसाला एंटरटेनर, एक्शन से भरपूर और इंटेंस ड्रामा होगी।"
जानकारी
धर्मेंद्र शर्मा कर रहे हैं फिल्म का निर्देशन
इस फिल्म का निर्देशन धर्मेंद्र शर्मा कर रहे हैं, जो अजय के चचेरे भाई भी हैं। 'कैथी' की हिन्दी रीमेक की कहानी ऑरिजनल फिल्म से हटकर होगी। इसकी स्क्रिप्ट में थोड़ा बदलाव किया गया है। अजय का एक्शन अवतार फिल्म में नजर आएगा।
ऑरिजनल फिल्म
ऑरिजनल फिल्म 'कैथी' के बारे में जानिए
ऑरिजनल फिल्म 'कैथी' 25 अक्टूबर, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया था। उन्होंने इस फिल्म का लेखन भी किया था।
साउथ अभिनेता कार्थी इस फिल्म में लीड रोल में हैं। अर्जुन दास भी फिल्म में नजर आए हैं।
IMDb पर भी इस फिल्म को 8.5 रेटिंग्स मिली है। उम्मीद है कि इस फिल्म की हिन्दी रीमेक को भी दर्शकों का प्यार मिलेगा।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे अजय
अजय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हालिया रिलीज हुई फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आए हैं। वह आने वाले दिनों में स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' में दिखेंगे। इसमें वह एक फुटबॉल कोच की भूमिका निभाएंगे।
उन्हें 'RRR' में भी देखा जा सकता है। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसमें आलिया भट्ट समेत साउथ स्टार राम चरण और जूनियर NTR दिखेंगे।
वह 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'रेड 2' में भी नजर आएंगे।