Page Loader
अजय देवगन लेकर आएंगे 8 फिल्मों के सीक्वल, ऐसा करने वाले पहले अभिनेता 
8 फिल्मों के सीक्वल लाएंगे अजय देवगन?

अजय देवगन लेकर आएंगे 8 फिल्मों के सीक्वल, ऐसा करने वाले पहले अभिनेता 

लेखन पलक
Apr 02, 2024
05:24 pm

क्या है खबर?

अजय देवगन इस साल एक के बाद एक कई फिल्में रिलीज करने वाले हैं। अभिनेता की 'शैतान' जहां सफलता का स्वाद चख चुकी है, वहीं 'मैदान' रण में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके बाद भी अभिनेता कई फिल्में रिलीज करने वाले हैं, जिनमें 'सिंघम अगेन' और 'रेड 2' शामिल हैं। ताजा खबर यह है कि अभिनेता जल्द ही 'दे दे प्यार दे 2' और 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं।

शूटिंग

दो फ्रेंचाइजी फिल्मों की शूटिंग शुरू करेंगे अजय

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, अजय अपनी दो मशहूर फ्रेंचाइजी फिल्मों 'दे दे प्यार दे 2' और 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं। सूत्र ने कहा, "अजय मई के अंत तक 'सिंघम अगेन' और 'रेड 2' की शूटिंग पूरी कर लेंगे। यह दोनों फिल्में 2024 की दूसरी छमाही में रिलीज होने वाली हैं। वह 'दे दे प्यार दे 2' और 'सन ऑफ सरदार 2' पर काम शुरू करने के लिए जून में लंदन जाएंगे।"

शेड्यूल

इतने दिनों तक चलेगी शूटिंग

शूटिंग के बारे में अन्य जानकारी साझा करते हुए सूत्र ने बताया,"लंदन में 'दे दे प्यार दे 2' के 15 दिन के शूटिंग शेड्यूल को खत्म करने के बाद अजय अपनी 2012 की हिट कॉमेडी फिल्म 'सन ऑफ सरदार' की अगली किस्त की शुरुआत करेंगे। अजय इनके लिए लगातार शूटिंग करेंगे।" बता दें, 'दे दे प्यार द 2' का निर्देशन अंशुल शर्मा द्वारा किया जाएगा, लेकिन 'सन ऑफ सरदार 2' के निर्देशक की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

कला

अजय की अनोखी काबिलियत

सूत्र ने इस बात पर भी जोर दिया कि अजय ने इससे पहले भी एक के बाद एक कई फिल्मों की शूटिंग की है। उन्हें ऐसा करने में महारत हासिल है। सूत्र ने बताया, "अजय एक किरदार से दूसरे किरदार में आसानी से बदल सकते हैं और अपने लिए एक रोमांचक लाइन अप तैयार करने के लिए पूरी तरह तैयार है। वह जून से अलग-अलग स्थानों पर कई शेड्यूल में इन दोनों फिल्मों की शूटिंग करेंगे।"

फ्रेंचाइजी

8 फ्रेंचाइजी में काम करने वाले अभिनेता बने अजय 

दिलचस्प बात यह है कि अजय की सबसे ज्यादा 8 फ्रेंचाइजी फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता बन गए हैं। अभिनेता आने वाले दो वर्षों में एक के बाद एक कई फ्रेंचाइजी फिल्में लेकर आने वाले हैं। इन फ्रेंचाइजी फिल्मों में 'सिंघम अगेन', 'रेड 2', 'दे दे प्यार दे 2' और 'सन ऑफ सरदार 2' के साथ ही 'धमाल 4', 'गोलमाल 5' और 'दृश्यम 3' भी हैं। सूत्र के अनुसार 'शैतान 2' भी बनाई जा सकती है।

जानकारी

10 अप्रैल को रिलीज होगी 'मैदान'

अजय की फिल्म 'मैदान' की रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। यह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म भारतीय फुटबॉल टीम के कोच रहे सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है। इस फिल्म में भारतीय फुटबॉल का स्वर्ण युग दिखाया जाएगा। फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी।