
अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा
क्या है खबर?
अजय देवगन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'दे दे प्यार दे' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
50 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 143 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह फिल्म 2019 में दर्शकों के बीच आई थी।
अब दर्शक 'दे दे प्यार दे' की दूसरी किस्त का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग जून, 2024 में शुरू होगी।
अब 'दे दे प्यार दे 2' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ चुका है।
रिपोर्ट
1 मई, 2025 को रिलीज होगी फिल्म
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अजय की फिल्म 'दे दे प्यार दे' की सीक्वल 1 माई, 2025 को सिनेमाघरों मे रिलीज होगी।
'सिंघम अगेन' और 'रेड 2' की शूटिंग खत्म करने के बाद अजय इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
'दे दे प्यार दे 2' में अजय के साथ तब्बू और रकुल प्रीत सिंह जैसी अभिनेत्रियां मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन अकिव अली करने वाले हैं।
अजय
अजय की झोली में ये फिल्में
अजय को इन दिनों आर माधवन के साथ फिल्म 'शैतान' में देखा जा रहा है, जो बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है।
अजय जल्द फिल्म 'मैदान' में नजर आएंगे। इसके अलावा वह फिल्म 'औरों में कहां दम था' में दिखाई देंगे।
इसमें एक बार फिर तब्बू उनकी जोड़ीदार होंगी। यह फिल्म 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
इसके अलावा अजय 'सिंघम अगेन' और 'रेड 2' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।