LOADING...
अजय देवगन की 'रेड 2' को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी, हटाए गए 2 संवाद 
'रेड 2' को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी (तस्वीर: एक्स/@ajaydevgn)

अजय देवगन की 'रेड 2' को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी, हटाए गए 2 संवाद 

Apr 28, 2025
01:21 pm

क्या है खबर?

अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' की रिलीज को अब सिर्फ चंद दिन बाकी हैं। यह फिल्म 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर और कुछ गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं। अजय इन दिनों जोर-शोर से फिल्म का प्रचार कर रहे हैं। ताजा खबर यह है कि को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से U/A 7+ सर्टिफिकेट मिला है।

खबर

कितनी लंबी होगी फिल्म?

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'रेड 2' को सेंसर बोर्ड से U/A 7+ मिला है। यह सर्टिफिकेट मिलने का मतलब यह है कि इस फिल्म को हर उम्र के लोग देख सकते हैं और 7 साल से कम उम्र के बच्चों को किसी व्यस्क के साथ फिल्म देखनी होगी। 'रेड 2' 2 घंटे, 30 मिनट और 53 मिनट लंबी होगी। इसके साथ सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ बदलाव के लिए कहा है।

संवाद

फिल्म में किए गए ये बदलाव 

'U/A' सर्टिफिकेट मिलने के साथ 'रेड 2' पर सेंसर बोर्ड की कैंची भी चली है। उन्होंने निर्माताओं से 'रेलवे मंत्री' की जगह 'बड़ा मंत्री' करने के लिए कहा है। इसके अलावा फिल्म की शुरुआत में 8 सेकंड का 'पैसा, हथियार, ताकत' हटाने के लिए कहा गया। 'रेड 2' में अजय का सामना रितेश देशमुख से होगा। वह फिल्म में नेता दादा भाई की भूमिका में नजर आएंगे। इसमें अजय की जोड़ी पहली बार वाणी कपूर के साथ बनी है।