
'मिशन मंगल' के निर्देशक जगन शक्ति के साथ फिल्म बनाएंगे अजय देवगन, बातचीत जारी
क्या है खबर?
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन इस साल अपने प्रशंसकों के लिए एक के बाद एक फिल्में रिलीज कर रहे हैं।
इस साल उनकी फिल्मों के रिलीज होने का सिलसिला अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि ताजा खबरें इस ओर इशारा कर रही हैं कि अभिनेता ने अगले साल की तैयारियों में भी जुट गए हैं।
दरअसल, खबर आ रही है कि अभिनेता 'मिशन मंगल' का निर्देशन करने वाले जगन शक्ति के साथ एक फिल्म को लेकर बातचीत कर रहे हैं।
खबर
कई बार मुलाकात कर चुके हैं अजय और जगन
पिंकविला की एक रिपोर्ट में प्रोजेक्ट से जुड़े करीबी सूत्र के हवाले से कहा गया है कि जगन और अजय एक प्रोजेक्ट को लेकर लगातार चर्चा कर रहे हैं। वह पिछले कुछ महीनों में कई बार एक-दूसरे से मुलाकात भी कर चुके हैं।
सूत्र ने बताया, "अजय फिल्म को लेकर जगन के विचार से उत्साहित हैं और उनके साथ सहयोग करना चाहते हैं। फिल्म की शैली और अन्य चीजों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।"
शूटिंग
फिल्म की शूटिंग कब शुरू करेंगे अजय?
सूत्र ने खुलासा किया कि फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है, जिसने अजय को उत्साहित किया है और वे इस समय लॉजिस्टिक्स पर चर्चा कर रहे हैं।
फिल्म का निर्माण अजय के प्रोडक्शन हाउस 'देवगन फिल्म्स' के तहत किया जाएगा। सूत्र ने कहा, "अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो अजय 2025 की शुरुआत में जगन के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म के लिए शूटिंग शुरू कर देंगे।"
बता दें, यह अजय और जगन की पहली फिल्म होगी।
फिल्म
होगी जगन की दूसरी फिल्म
जगन ने साल 2019 में फिल्म 'मिशन मंगल' के साथ निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म में अक्षय कुमार और विद्या बालन जैसे कलाकार थे।
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक सुपरहिट रही थी, जिसे दर्शकों और आलोचकों ने खूब सराहा था।
इसके बाद में जगन ने पूजा एंटरटेनमेंट के साथ एक एक्शन थ्रिलर साइन की थी, जिसमें टाइगर श्रॉफ थे। हालांकि, लगभग 30 दिनों की शूटिंग के बाद फिल्म डब्बा बंद हो गई थी।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों के लिए चर्चा में अजय
अजय की आगामी फिल्मों की बात करें तो अभिनेता जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' की शूटिंग खत्म कर देंगे। इस फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान और अर्जुन कपूर जैसे कलाकार होंगे।
इसके बाद वह 'दे दे प्यार दे 2' की शूटिंग शुरू करेंगे, जिसमें उनके साथ आर माधवन दिखाई देंगे। इतना ही नहीं उनके पास 'सन ऑफ सरदान 2' भी है।
अभिनेता 'गोलमाल 5' और 'धमाल 4' भी साइन कर चुके हैं।