'मैदान' ट्रेलर: फुटबॉल कोच की भूमिका में जमे अजय देवगन, दिल जीत लेंगी रोमांचक झलकियां
क्या है खबर?
अजय देवगन आने वाले दिनों में कई बड़ी फिल्मों में नजर आएंगे। एक तरफ जहां उनकी फिल्म 'शैतान' रिलीज होने की राह पर निकल पड़ी है, उधर 'मैदान' भी उनकी आने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है, जिसका इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है।
कुछ समय पहले इस फिल्म की रिलीज तारीख सामने आई थी और फिर फिल्म का नया टीजर भी जारी किया गया। अब 'मैदान' का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है।
ट्रेलर
फुटबॉल का शानदार दौर दिखाती फिल्म
ट्रेलर देख लगता है कि अजय फिर अपने अभिनय से सबको अपना मुरीद बनाने वाले हैं। इसमें कई भावुक कर देने वाले पल हैं।
फुटबॉल पसंद करने वालों को तो यकीनन फिल्म का ट्रेलर पसंद आने वाला है। फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के किरदार में अजय देखते ही बनते हैं, वहीं खेल के मैदान की रोमांचक झलकियां भी फिल्म की रिलीज को लेकर उत्साह बढ़ाती हैं।
ट्रेलर में गजराज राव और प्रियामणि भी अपने-अपने किरदार में जंच रहे हैं।
आगाज
ईद के मौके पर रिलीज होगी फिल्म
'मैदान' की रिलीज सबसे पहले 27 नवंबर, 2020 तय हुई थी, लेकिन फिर आगे बढ़ाकर 11 दिसंबर, 2020 कर दिया गया। इसके बाद कोरोना ने दस्तक दी और यह अगस्त, 2021 तक के लिए टाल दी गई।
फिर इसकी रिलीज अक्टूबर, 2021 तय हुई, लेकिन यहां भी बात नहीं बनी और फिर इसकी तारीख आगे खिसक गई।
बीते साल भी यह रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब आखिरकार फिल्म अप्रैल, 2024 में यानी ईद के मौके पर सिनेमाघरों में आएगी।
फिल्म
बोनी कपूर हैं फिल्म के निर्माता
फिल्म की कहानी फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है, जिनके मार्गदर्शन में भारतीय फुटबॉल टीम ने 1951 और 1962 के एशियाई खेलों में जीत हासिल की थी। इस दौर को भारतीय फुटबॉल का 'स्वर्ण युग' कहा जाता है।
अमित शर्मा ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और बोनी कपूर इसके निर्माता हैं।
फिल्म के ट्रेलर में अजय का अभिनय देख कुछ प्रशंसकों ने तो उन्हें अभी से राष्ट्रीय पुरस्कार का दावेदार बना दिया है।
आगामी फिल्में
अजय की ये फिल्में भी हैं कतार में
अजय इस साल 'औरों में कहां दम था' नाम की एक फिल्म भी ला रहे हैं। खास बात यह है कि इसमें एक बार फिर तब्बू उनकी जोड़ीदार होंगी।
निर्देशक रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स 'सिंघम' की तीसरी किस्त 'सिंघम अगेन' में भी अजय अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
उनकी फिल्म 'रेड 2' भी कतार में है। 'रेड में अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने अजय की पत्नी का किरदार निभाया था, वहीं 'रेड 2' में उनकी जोड़ी वाणी कपूर संग बनी है