Page Loader
अजय देवगन की 'मैदान' का टीजर जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म 
अजय देवगन की 'मैदान' का टीजर जारी (तस्वीर: एक्स/@ajaydevgn)

अजय देवगन की 'मैदान' का टीजर जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म 

Mar 06, 2024
11:52 am

क्या है खबर?

अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'शैतान' 8 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता आर माधवन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 'शैतान' के अलावा अजय अपनी आगामी फिल्म 'मैदान' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का ट्रेलर 7 मार्च को जारी किया जाएगा। अब इससे पहले निर्माताओं ने 'मैदान' का टीजर जारी कर दिया है। 'मैदान' फुटबॉल कोच सईद अब्दुल रहीम की बायोपिक फिल्म है।

मैदान

10 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म

जी स्टूडियो ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'मैदान' का टीजर साझा किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'आ जाओ मैदान में। हम भारतीय फुटबॉल के स्वर्ण युग की अविश्वसनीय सच्ची कहानी पेश करने के लिए तैयार हैं।' 'मैदान' ईद के खास मौके पर यानी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है और टिकट खिड़की पर इस फिल्म का सामना अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' से होगा।

ट्विटर पोस्ट

अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' का टीजर आया सामने