
कान्स 2025: ऐश्वर्या राय एक बार फिर रेड कार्पेट पर छाईं, सामने आया नया लुक
क्या है खबर?
78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल से भारतीय अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का नया लुक सामने आ गया है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इस बार ऐश्वर्या काले रंग का शिमरी गाउन पहन रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरती नजर आईं।
इसके साथ उन्होंने एक लंबा ड्रेप भी कैरी किया था, जिस पर भगवद गीता का एक संस्कृत श्लोक लिखा है।
बता दें कि ऐश्वर्या के इस गाउन को जाने-माने डिजाइनर गौरव गुप्ता में डिजाइन किया है।
लुक
प्रशंसकों को पसंद आया लुक
ऐश्वर्या का यह लुक उनके प्रशंसकों को बहुत पसंद आ रहा है। इससे पहले अभिनेत्री सफेद और गोल्डन रंग की बनारसी साड़ी पहनकर रेड कार्पेट पर उतरी थीं, जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था।
उन्होंने गले में महारानी हार पहना था और साथ ही मांग में सिंदूर लगाया था।
बता दें, ऐश्वर्या 2002 में पहली बार फिल्म 'देवदास' के प्रीमियर के लिए कान्स में शामिल हुई थीं। इसके बाद से वह लगातार इस समारोह में नजर आ रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
The Queen is Slaying once again❤️❤️
— Anjali Modakia (@AumAnant) May 22, 2025
Just Gorgeous#AishwaryaRaiBachchan#AishwaryaAtCannes pic.twitter.com/K98BLkb45J