
अहान पांडे-अनीत पड्डा की 'सैयारा' को 11वें दिन तगड़ा झटका, पहली बार बुरी तरह गिरी कमाई
क्या है खबर?
'आशिकी 2' और 'हाफ गर्लफ्रेंड' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके निर्देशक मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कई रिकाॅर्ड बनाए हैं। किसी ने सोचा भी नहीं था कि 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर ऐसी जबरदस्त सुनामी लेकर आएगी। फिल्म यूं तो पहले ही दिन से छप्परफाड़ कमाई कर रही है, लेकिन अपनी रिलीज के 11वें दिन इसने अब तक की सबसे कम कमाई की है। आइए जानें फिल्म का कुल कारोबार।
कारोबार
बस 9 करोड़ रुपये जुटा पाई फिल्म
बॉक्स ऑफिस का ब्योरा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सैयारा' की कमाई 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार को धड़ाम से गिरी। एक दिन पहले ही 30 करोड़ की रिकॉर्ड कमाई करने वाली इस फिल्म की कमाई 11वें दिन सिंगल डिजिट में आ गई। इसने सिर्फ 9 करोड़ रुपये कमाए। 'सैयारा' अब देशभर में 256.75 करोड़ रुपये कमा चुकी है। बता दें कि 'छावा' के बाद 'सैयारा' इस साल की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन चुकी है।
उम्मीद
क्या 'छावा' की पहाड़ जैसी कमाई को पीछे छोड़ पाएगी 'सैयारा'?
'सैयारा' ने रिलीज के 11वें दिन यानी अब तक का सबसे कम कारोबार किया है। भले ही यह 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गई है, लेकिन इस साल की सबसे ज्यादा कामई करने वाली विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' की 615.39 करोड़ रुपये की कमाई को पीछे छोड़ने के लिए 'सैयारा' को 350 करोड़ का कारोबार करने की जरूरत होगी, जो कम से कम 11वें दिन की कमाई देख तो काफी मुश्किल लग रहा है।
मुकाबला
अब ये 2 बड़ी फिल्में भी बनेंगी 'सैयारा' के रास्ते का कांटा
आगामी 1 अगस्त को अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' आने से 'सैयारा' के लिए कांटे की टक्कर पैदा हो सकती है। 'सन ऑफ सरदार 2' के साथ ही सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की 'धड़क 2' भी रिलीज हो रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इन 2 नई रिलीज से 'सैयारा' की कमाई प्रभावित हो सकती है। अभी तक 'सैयारा' मैदान में अकेले खेल रही थी, लेकिन अब 2 बड़ी फिल्में और रिलीज होने वाली हैं।
कहानी
'सैयारा' की कहानी और किरदार
इस फिल्म की कहानी की नायिका वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) हैं, जिनका दिल टूट चुका है और हीरो हैं कृष कपूर (अहान पांडे) जो अपने सपने जोड़ने निकले हैं। फिल्म दोनों की दर्दभरी प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म के जरिए चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा है, वहीं बतौर लीड हीरोइन अनीत पड्डा की भी यह पहली फिल्म है। 'सैयारा' को बनाने में 45 करोड़ रुपये लगे हैं।