Page Loader
अगस्त्य नंदा ने सुहाना खान संग मनाया अपना जन्मदिन, वायरल हो रहा वीडियो
अगस्त्य नंदा ने सुहाना खान संग मनाया अपना जन्मदिन

अगस्त्य नंदा ने सुहाना खान संग मनाया अपना जन्मदिन, वायरल हो रहा वीडियो

Nov 23, 2023
04:42 pm

क्या है खबर?

अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, फिल्म रिलीज से पहले दोनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। ऐसी चर्चा है कि अगस्त्य और सुहारा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अगस्त्य केक काटते नजर आए तो वहीं सुहाना उनके बराबर में खड़ी हैं।

वीडियो

23वां जन्मदिन मना रहे हैं अगस्त्य

अगस्त्य 23 नवंबर को अपना 23वां जन्मदिन मना रहे हैं। यह वीडियो बीती रात का है, जब अगस्त्य ने अपने परिवार और सुहाना के साथ अपना जन्मदिन मनाया। वीडियो में अगस्त्य और सुहाना एक जैसे काले रंग के कपड़े पहने नजर आ रहे हैं। दोनों की जोड़ी भी शानदार लग रही है। इस वीडियो ने दोनों की अफवाहों की खबरों को हवा दे दी है। बता दें, अगस्त्य और सुहाना की फिल्म 'द आर्चीज' 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आएगी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वीडियो