
'द आर्चीज': अमिताभ बच्चन ने की अगस्त्य नंदा की प्रशंसा, कही ये बात
क्या है खबर?
जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है, जिसका ट्रेलर बीते दिन (9 नवंबर) जारी किया गया था।
इस फिल्म के जरिए तमाम स्टारकिड्स अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं, जिसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का नाम शामिल है।
'द आर्चीज' का ट्रेलर देखने के बाद अब अमिताभ ने अपने नाती अगस्त्य की प्रशंसा की है।
पोस्ट
अमिताभ ने अगस्त्य को दिया आशीर्वाद
अमिताभ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फिल्म 'द आर्चीज' का ट्रेलर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अगस्त्य मेरा प्यार भरा आशीर्वाद और भी बहुत कुछ... आप मशाल को कुशलतापूर्वक आगे बढ़ाएं।'
इससे पहले अभिषेक बच्चन ने भी अगस्त्य की तारीफ की है।
'द आर्चीज' 7 दिसंबर को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसमें मिहिर आहूजा, वेदांग रैना और युवराज मेंडा भी अहम भूमिकाओं में हैं।
फिल्म 'द आर्चीज' भारत के 1960 के दशक की पृष्ठभूमि दिखेगी।