सामंथा के बाद पूजा हेगड़े ने भी आइटम नंबर के लिए वसूली बड़ी रकम
क्या है खबर?
साउथ फिल्म स्टार सामंथा रुथ प्रभु के बाद अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने भी अब सिर्फ एक डांस नंबर के लिए मोटी रकम की डिमांड की है और खास बात यह है कि उनकी मांग पूरी भी हो गई है।
भले ही पूजा की पिछली फिल्म 'राधे श्याम' को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली, लेकिन इसमें उनके अभिनय और अंदाज की काफी तारीफ हुई। शायद यही वजह है कि पूजा आजकल काफी डिमांड में हैं।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
डांस नंबर
वेंकटेश और वरुण तेज के साथ थिरकती दिखेंगी पूजा
पूजा हेगड़े फिल्म 'F3' में वेंकटेश डग्गुबाती और वरुण तेज के साथ एक डांस नंबर पर थिरकती दिखेंगी। जब उनके पास यह ऑफर आया तो उन्होंने इसके लिए एक मोटी रकम मांगी।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, पूजा ने सिर्फ एक गाने के लिए निर्माताओं से पूरे 1 करोड़ रुपये मांगे हैं।
खबर है कि उनकी बैक टू बैक हिट फिल्मों के रिकॉर्ड और बढ़ती लोकप्रियता की वजह से निर्माताओं ने उनकी इस डिमांड को पूरा भी कर दिया है।
रकम
सामंथा ने लिए थे पांच करोड़ रुपये
पूजा हेगड़े से पहले सामंथा रुथ प्रभु ने भी अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' के एक डांस नंबर के लिए मोटी रकम मांगी थी। उन्होंने सिर्फ तीन मिनट के लंबे गाने 'ओ अंतावा..' के लिए निर्माताओं से करीब पांच करोड़ रुपये वसूले थे।
इस गाने को 2021 में सबसे ज्यादा सुना गया था। यूट्यूब पर टॉप 100 गानों की लिस्ट में यह पहले नंबर पर था।
उनके बाद अब पूजा भी डांस नंबर के लिए मोटी रकम वसूल रही हैं।
रिपोर्ट
तीन दिन में पूरी होगी गाने की शूटिंग
फिल्म 'F3' के डांस नंबर की शूटिंग शुरू होने वाली है। फिल्म के स्पेशल आइटम नंबर के लिए एक लोकप्रिय स्टूडियों में भव्य सेट बनाया गया है।
14 से 16 अप्रैल यानी तीन दिन इस गाने को शूट किया जाएगा। फिलहाल गाने के लिए पूजा के लुक पर काम किया जा रहा है।
पूजा ने इससे पहले फिल्म 'रंगस्थलम' में राम चरण के साथ एक स्पेशल आइटम नंबर किया था और अब वह दूसरा आइटम नंबर करने जा रही हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बता दें कि 'F3' एक तेलुगु रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। अनिल रविपुडी ने इसका निर्देशन किया है। यह 2019 में आई फिल्म फन एंड फ्रस्ट्रेशन (F2) का सीक्वल है। फिल्म में वेंकटेश और वरुण के अलावा तमन्ना भाटिया और महरीन भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।
फिल्में
पूजा की कई बड़ी फिल्में हैं लाइन में
तमिल फिल्म 'बीस्ट' में पूजा साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय के साथ नजर आएंगी। पूजा साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी और उनके बेटे राम चरण की तेलुगु फिल्म 'आचार्य का हिस्सा हैं।
वह हिंदी फिल्म 'सर्कस' में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। फिल्म 'भाईजान' के जरिए पूजा अपने करियर में पहली बार सलमान खान के साथ काम करने जा रही हैं।
फिल्म में वह सलमान की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाएंगी, जो एक छोटे से कस्बे में रहने वाली लड़की है।