LOADING...
अहान पांडे को अब एक्शन के मैदान में उतारेगा यशराज, अली अब्बास जफर से मिलाया हाथ
अहान पांडे पर यशराज का नया दांव (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ahaanpandayy)

अहान पांडे को अब एक्शन के मैदान में उतारेगा यशराज, अली अब्बास जफर से मिलाया हाथ

Sep 29, 2025
03:17 pm

क्या है खबर?

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैयारा' से अभिनेता अहान पांडे ने दर्शकों के बीच अपना ऐसा जादू चलाया कि वो हर बड़े निर्माता-निर्देशक की पहली पसंद बन गए। फिल्म के ब्लॉकबस्टर हो जाने के बाद से अहान के पास प्रस्तावों की लाइन लग गई। पिछले दिनों उन्हें संजय लीला भंसाली के दफ्तर के बाहर देखा गया था। अब खबर है कि अहान को बॉलीवुड के बड़े निर्देशकों में शुमार अली अब्बास जफर की एक्शन फिल्म मिल गई है।

रिपोर्टं

रोमांटिक हीरो से एक्शन हीरो बनेंगे अहान

पिंकविला के मुताबिक, अहान के हाथ यशराज की एक धमाकेदार एक्शन फिल्म लग गई है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान अली अब्बास जफर संभाल रहे हैं, जो सलमान खान की 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। अपने करियर के इस पड़ाव में अहान को अली जैसे बड़े निर्देशक का साथ मिला है और उनके निर्देशन में काम करने के लिए वो बेहद उत्साहित हैं। फिल्म में अहान ताबड़तोड़ एक्शन करते दिखेंगे।

चयन

आदित्य ने अली को सुझाया अहान का नाम

ये एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है। YRF संग अहान की ये दूसरी फिल्म है। अली फिर 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' जैसा काम करना चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने दर्शकों से जमकर वाहवाही लूटी है। आदित्य चोपड़ा ने अली को अहान का नाम सुझाया। वो 'सैयारा' में उनके काम से प्रभावित हैं और अब उनका नया अवतार सामने लाने वाले हैं। स्क्रिप्ट तैयार है। फिल्म के संगीत पर काम चल रहा है।

स्टारडम

'सैयारा' से रातों-रात स्टार बने अहान

चंकी पांडे के भतीजे अहान ने इसी साल फिल्म 'सैयारा' से बॉलीवुड में कदम रखा था। किसी को उम्मीद नहीं थी कि कम बजट में बनी ये रोमांटिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कमाल करेगी कि साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में शुमार हो जाएगी। उधर अहान फिल्म से रातों-रात स्टार बन गए। दुनियाभर से 500 करोड़ छापने वाली फिल्म के बाद अब अहान अपने एक्शन से बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने वाले हैं।