'गुम है किसी...' छोड़ने के बाद ऐश्वर्या शर्मा बनीं 'खतरों के खिलाड़ी 13' का हिस्सा
क्या है खबर?
करीब ढाई साल तक 'गुम है किसी के प्यार में' का हिस्सा रहीं पाखी उर्फ ऐश्वर्या शर्मा ने इस शो को अलविदा कह दिया है।
ऐसे में ऐश्वर्या के प्रशंसक उन्हें फिर से पर्दे पर देखने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। इस बीच अभिनेत्री के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 'गुम है किसी के प्यार में' छोड़ने के बाद अब ऐश्वर्या रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' में नजर आ सकती हैं।
ऐश्वर्या
मई के अंत तक शुरू होगी शूटिंग
'खतरों के खिलाड़ी 13' के निर्माताओं ने ऐश्वर्या से संपर्क साधा है और अभिनेत्री ने इस रियलिटी शो का हिस्सा बनने के लिए हामी भर दी है।
मई के अंत तक सभी कंटेस्टेंट शूटिंग के लिए अर्जेंटीना रवाना होंगे। जुलाई के अंत तक 'खतरों के खिलाड़ी 13' कलर्स TV और जियो सिनेमा पर प्रसारित होगा।
'खतरों के खिलाड़ी 13' के लिए शीजान खान, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, मुनव्वर फारूकी और अन्य सितारों का नाम सामने आ चुका है।