क्या खुशी के बाद बेटी अंशुला कपूर को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे बोनी कपूर?
क्या है खबर?
बोनी कपूर बॉलीवुड के महान फिल्म निर्माताओं में शुमार किए जाते हैं। उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमा चुकी हैं।
बहुत जल्द उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर भी निर्देशक जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में कदम रखेंगी।
अब ऐसी चर्चा है कि बोनी अपनी बेटी और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं। बता दें कि अंशुला बोनी की पहली पत्नी मोना कपूर की बेटी हैं।
रिपोर्ट
अंशुला को फिल्मों में लाना चाहते हैं बोनी
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बोनी अपनी बेटी अंशुला को बॉलीवुड में लॉन्च करने की तैयारी में जुट गए हैं।
सूत्र ने कहा, "चूंकि बोनी भी एक फिल्म में एक्टिंग कर रहे हैं, इसलिए उन्हें लगता है कि अगर अंशुला भी एक अभिनेत्री के रूप में फिल्मों में शामिल होती हैं, तो उनका कपूर परिवार एक फाइव स्टार परिवार होगा जिसमें बोनी, अर्जुन, जाह्नवी, खुशी समेत अंशुला शामिल होंगी।"
परख
अंशुला को स्कूल के नाटकों में देख चुके हैं बोनी- सूत्र
सूत्र की मानें तो फिल्ममेकर बोनी ने अंशुला को उनके स्कूल के नाटकों में देखा है और वह उनकी एक्टिंग टैलेंट से प्रभावित हैं। हालांकि, इस संबंध में कुछ भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
अंशुला की डेब्यू को लेकर बोनी की प्लानिंग अभी शुरुआती स्टेज में है।
ऐसी चर्चा है कि वह अंशुला को फिल्मों की दुनिया में लाने के लिए काफी गंभीर हैं। अंशुला को फिल्मों में देखने के लिए फैंस पलक-पावड़े बिछाए हुए हैं।
बॉन्डिंग
जाह्नवी, खुशी, अंशुला और अर्जुन के बीच दिखती है अच्छी बॉन्डिंग
जाह्नवी और खुशी अंशुला की सौतेली बहनें हैं, जबकि अर्जुन और अंशुला सगे भाई-बहन हैं। जाह्नवी व खुशी बोनी की दूसरी पत्नी और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटियां हैं।
हाल के दिनों में इन भाई-बहनों में अच्छी बॉन्डिंग दिखी है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बोनी की श्रीदेवी के साथ दूसरी शादी के बाद से ही अर्जुन का अपने पिता के साथ रिलेशनशिप खराब हो गया था।
अब बोनी के साथ भी अर्जुन की नजदीकियां बढ़ी हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बोनी ने 'मिस्टर इंडिया', 'नो एंट्री', 'जुदाई' और 'वांटेड' जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। वह लव रंजन की अगली फिल्म के साथ एक्टिंग में अपना डेब्यू करने वाले हैं। फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं।
ट्रांसफॉर्मेशन
फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन के दौर से गुजर चुकी हैं अंशुला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अंशुला फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन के दौर से गुजर चुकी हैं। उन्होंने अपना वजन काफी कम किया है। वह काफी फिट और स्लिम नजर आ रही हैं।
कुछ समय पहले वह काफी मोटी दिखती थीं। बता दें कि फिल्मों मे आने से पहले अर्जुन भी बहुत मोटे दिखते थे।
अंशुला के इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोअर्स हैं और वह सोशल मीडिया पर सक्रिय दिखती हैं। अर्जुन के साथ वह अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।