
आमिर खान और किरण राव का हुआ तलाक, आपसी सहमति से हुए अलग
क्या है खबर?
अभिनेता आमिर खान और किरण राव की शादीशुदा जिंदगी अच्छी चल रही थी, लेकिन फैंस के लिए अब एक बुरी खबर सामने आ रही है।
आमिर और उनकी पत्नी किरण ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया है।
कपल ने 28 दिसंबर, 2005 को शादी की थी। अब दोनों ने 15 साल बाद शादी तोड़कर सभी को आश्चर्य में डाल दिया है।
अपने तलाक पर आमिर और किरण ने आधिकारिक बयान जारी किया है।
बयान
कपल ने बयान जारी करके दी जानकारी
इस कपल ने बताया, "15 साल साथ बिताने के दौरान हमने हंसी-खुशी से हर पल को जिया और हमारा रिश्ता विश्वास, सम्मान और प्यार के साथ आगे बढ़ता रहा। अब हम अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू करेंगे जो कि पति-पत्नी की तरह नहीं, बल्कि को-पेरेंट और एक-दूसरे के लिए परिवार की तरह होगा। हमने कुछ समय पहले ही अपना सेपरेशन प्लान किया था।"
उन्होंने आगे कहा कि अब वे इस अलग-अलग रहने की व्यवस्था में सहज हैं।
जानकारी
बेटे आजाद की परवरिश साथ में करेंगे आमिर व किरण
आमिर और किरण ने अपने प्रशंसकों को बताया कि वे अपने बेटे आजाद के लिए को-पेरेंट्स बने रहेंगे और उनकी परवरिश साथ में करेंगे।
उन्होंने कहा कि वे फिल्मों और अपने पानी फाउंडेशन के अलावा उन सभी प्रोजेक्ट्स पर साथ काम करेंगे जिनमें उनकी रुचि होगी।
उन्होंने आगे कहा, "हमारे दोस्तों और परिवार वालों को शुक्रिया जिन्होंने हमें लगातार सपोर्ट किया। उनके समर्थन के बिना हम यह फैसला लेने में सक्षम नहीं हो पाते।"
मुलाकात
'लगान' के सेट पर हुई थी आमिर और किरण की मुलाकात
उन्होंने अपने शुभचिंतकों से उम्मीद जतायी है कि वे उनके इस तलाक को एक अंत नहीं, बल्कि एक नए सफर की शुरुआत की तरह देखेंगे।
आमिर और किरण की मुलाकात फिल्म 'लगान' के सेट पर हुई थी, जहां किरण एक सहायक निर्देशक के रूप में काम कर रही थीं। इसके बाद कुछ समय साथ बिताने के बाद उन्होंने 2005 में शादी रचाई थी।
इन दोनों की जिंदगी में 2011 में सरोगेसी के जरिए बेटे आजाद का आगमन हुआ था।
पहली शादी
2002 में टूटी थी आमिर की पहली शादी
आमिर ने अपनी पहली शादी रीना दत्ता से की थी। आमिर जब 'कयामत से कयामत तक' की शूटिंग कर रहे थे, उसी दरमियान उन्होंने 18 अप्रैल, 1986 को रीना से शादी रचाई थी।
आमिर की यह शादी भी 16 साल तक चली थी और 2002 में उनका रीना से तलाक हो गया था।
रीना से आमिर के दो बच्चे बेटे जुनैद खान और बेटी आइरा खान हैं। जुनैद और आइरा मां रीना के साथ रहते हैं।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में दिखेंगे आमिर
आमिर अभी 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके अलावा वह गुलशन कुमार की बायोपिक 'मोगुल' में दिख सकते हैं।
वहीं, उनके गुरु दत्त की बायोपिक में भी अभिनय करते नजर आने की खबरें हैं। फिलहाल आमिर के पास कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर 'शुभ मंगल सावधान' के निर्देशक आरएस प्रसन्ना की आगामी स्पोर्ट्स फिल्म में भी नजर आ सकते हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में देखा गया था।