अक्टूबर में आर्थिक तंगी से परेशान थे आदित्य नारायण, अब खरीदा 10.5 करोड़ रुपये का घर
क्या है खबर?
बॉलीवुड सिंगर आदित्य नारायण कुछ दिन पहले ही अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री श्वेता अग्रवाल के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं।
शादी के बाद आदित्य ने मुंबई में 5BHK घर खरीदा है, जिसकी कीमत चार करोड़ रुपये बताई गई थी।
हालांकि, अब आदित्य ने खुद बताया है कि उनके इस घर की कीमत 10 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।
बता दें, लॉकडाउन में आदित्य ने कहा था कि उनके बैंक अकाउंट में सिर्फ 18,000 रुपये हैं।
कीमत
आदित्य ने 10.5 करोड़ रुपये का खरीदा घर
आदित्य ने अपने घर की कीमत चार करोड़ रुपये बताने पर स्पॉटबॉय से कहा, "हाहा। बहुत कम है। मार्केट प्राइज कम लिख दिया। इसकी असली कीमत 10.5 करोड़ रुपये हैं।"
उन्होंने कहा, "सर मैं तब से काम कर रहा हूं, जब मैं बच्चा था। इसके अलावा टीवी भी काफी पैसा देता है।"
आदित्य ने कहा, "मैंने मुंबई में 5BHK घर खरीदा है जो मेरे पेरेंट्स के घर से तीन बिल्डिंग छोड़कर है। हम तीन-चार महीनों में वहां शिफ्ट होंगे।"
सेविंग्स
अक्टूबर में खत्म होने लगी थी आदित्य की सेविंग्स
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आदित्य अपना यह घर कई सालों तक सेविंग करने के बाद खरीद पाए हैं।
हालांकि, वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों को आदित्य का इतना महंगा घर खरीदना काफी अजीब भी और हैरान करने वाला भी लग रहा है।
दरअसल, इसका यह है कि उन्होंने इसी साल अक्टूबर में कहा था कि कोरोना काल में काम न मिलने के कारण उनकी कमाई भी बंद हो गई है और उनकी सेविंग्स भी लगभग खत्म हो गई है।
आर्थिक तंगी
आदित्य ने दी पैसों की तंगी की जानकारी
अक्टूबर में खबर आई थी कि आदित्य ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि पैसों की तंगी के कारण उन्हें अपने म्यूचुअल फंड्स के पैसे भी वापिस लेने पड़े।
उन्होंने कहा था, "मेरे बैंक अकाउंट में अब सिर्फ 18,000 रुपये ही बचे हैं। इसलिए अब मुझे अक्टूबर में काम शुरू करना ही होगा। अगर मैं ये नहीं करुंगा तो मेरे पास बिल्कुल पैसे नहीं होंगे। ऐसे में मुझे अपनी बाइक या कुछ और सामान बेचना पड़ेगा।"
शादी
आदित्य ने 1 दिसंबर को की थी शादी
अब ताजा इंटरव्यू में आदित्य ने अपने हनीमून पर भी चर्चा करते हुए कहा है कि वह श्वेता के साथ दिसंबर के मध्य तक हनीमून पर जाएंगे।
उन्होंने कहा, "फिलहाल हम होम हनीमून पर हैं और हम एक-दूसरे के लिए जगह तय कर रहे हैं।"
बता दें कि आदित्य और श्वेता ने 1 दिसंबर को मुंबई में स्थित इस्कॉन मंदिर में शादी की थी। कोरोना के कारण इस दौरान केवल 50 लोग ही शामिल हुए थे।