'पठान' के दो ट्रेलर आएंगे, एक शाहरुख और दूसरा सलमान के नाम; जानिए पूरी योजना
क्या है खबर?
शाहरुख खान की 'पठान' लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म को लेकर भारी विवाद हो चुका है। हालांकि, शाहरुख के प्रशंसकों को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट करीब आ रही है, इससे जुड़ी नई-नई जानकारी सामने आ रही है। अब खबर आ रही है कि फिल्म के दो ट्रेलर रिलीज होंगे। एक सलमान खान के साथ और एक उनके बिना।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
योजना
दोनों ट्रेलरों में अलग-अलग सितारे आकर्षण का केंद्र
'पठान' का पहला ट्रेलर 10 जनवरी को आ रहा है। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, इस बार कंपनी के मालिक आदित्य चोपड़ा हॉलीवुड के मार्वल यूनिवर्स की तर्ज पर कुछ नया करने जा रहे हैं।
उन्होंने अपनी प्रोडक्शन टीम से कहा कि फिल्म के दो ट्रेलर काटे जाएं।
एक ट्रेलर में शाहरुख, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे लीड किरदार रहें और दूसरा ट्रेलर सलमान का हो, जिसमे उन्हें टाइगर फिल्मों की फ्रैंचाइजी की तरह टाइगर के रूप में दिखाया जाए।
एंट्री
करियर में पहली बार पर्दे पर धमाकेदार एंट्री लेंगे सलमान
सूत्रों के अनुसार, फिल्म में सलमान की एंट्री बहुत जबरदस्त दिखाई जाने वाली है। करियर में पहली बार उनकी एंट्री हेलीकॉप्टर में दिखाई जाएगी।
सलमान हेलीकॉप्टर में उड़ान भरते हुए आएंगे और रूसी जेल तोड़कर भाग रहे शाहरुख की मदद करते हुए उन्हें रूसी सैनिकों से बचा कर ले जाएंगे।
अब देखना यह है कि आदित्य चोपड़ा दोनों में से पहला ट्रेलर कौन-सा डालते हैं।
फिल्म को लेकर हुए विवाद के कारण अब आदित्य फूंक-फूंककर कदम बढ़ा रहे हैं।
तैयारी
खुद का स्पाई यूनिवर्स लेकर आ रहा यशराज फिल्म्स
यशराज प्रोडक्शन अब स्पाई यूनिवर्स लेकर आने वाला है। इसका हिस्सा कई और फिल्में भी होने वाली हैं।
सलमान की फिल्म 'टाइगर' के अलावा ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर' भी इसी यूनिवर्स में शामिल हैं। 'पठान' के ट्रेलर के साथ ही यशराज के स्पाई यूनिवर्स का लोगो रिलीज किया जा सकता है।
आदित्य सालों से इस पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि यशराज के स्पाई यूनिवर्स को भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी फ्रैंचाइजी बनाया जा सके।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
हम अक्सर मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स सुनते आए हैं। 'एवेंजर्स' सीरीज, 'आयरन मैन' सीरीज, 'कैप्टन अमेरिका' और 'थॉर' की फिल्में इसी यूनिवर्स का हिस्सा हैं। रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स भी चर्चित है। यशराज के स्पाई यूनिवर्स में बनने वाली सभी फिल्में जासूसी पर आधारित होंगी।
आगमन
25 जनवरी को रिलीज हो रही 'पठान'
'पठान' 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। विरोध के बाद सेंसर बोर्ड ने दीपिका के बिकनी वाले सीन पर भी कांट-छांट की है, वहीं फिल्म के दृश्यों में कुछ और बदलाव कराने के बाद इसे U/A सर्टिफिकेट थमा दिया गया है।
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी 'पठान' में शाहरुख, दीपिका और जॉन एक अहम भूमिका निभा रहे हैं।
जॉन इस फिल्म में विलेन बने हैं, जो शाहरुख के साथ दो-दो हाथ करते दिखेंगे।
पोल