'पठान' पर टिकी यशराज फिल्म्स की साख, पिछली फिल्मों का रिपोर्ट कार्ड रहा खराब
यशराज बैनर की पिछली कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं। यह साल भी यशराज के लिए किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ, क्योंकि इसके बैनर तले बनीं बैक-टू-बैक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पस्त हो गईं। अब तो शाहरुख पर 'पठान' के लिए लगाया दांव ही यशराज की लाज बचा सकता है। कंपनी के मालिक आदित्य चोपड़ा तो यही आस लगाए बैठे हैं। आइए यशराज की पिछली असफल फिल्मों पर एक नजर डालते हैं।
बंटी और बबली 2
शुरुआत करते हैं पिछले साल नवंबर में रिलीज हुई फिल्म 'बंटी और बबली 2' से। यह हिट फिल्म 'बंटी और बबली' का सीक्वल था, लेकिन यशराज ने इसका भी बट्टा बैठा दिया। सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि पहली फिल्म के मुकाबले यह एकदम फिसड्डी साबित हुई। यही वजह है कि 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 22 करोड़ रुपये ही कमाए। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
जयेशभाई जोरदार
रणवीर सिंह अभिनीत 'जयेशभाई जोरदार' को लेकर ऐसी हवा बांधी गई कि लोग फिल्म की रिलीज को लेकर लालायित हो उठे, लेकिन पर्दे पर जयेशभाई जोरदार कतई जोरदार साबित नहीं हुआ। इस साल मई में आई इस फिल्म को पहले वीकेंड पर ही दर्शकों ने नकार दिया। 86 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने महज 26.31 करोड़ की कुल कमाई की। बावजूद इसके अगर आप इसे देखने का दम रखते हैं तो प्राइम वीडियो आपका स्वागत करता है।
सम्राट पृथ्वीराज
इस साल जून में यशराज खेमे की एक और फिल्म आई 'सम्राट पृथ्वीराज', जिससे पूर्व विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर ने बॉलीवुड में पदार्पण किया। इससे ना सिर्फ यशराज, बल्कि अक्षय कुमार की साख को भी करारा झटका लगा। 'सम्राट पृथ्वीराज' से बड़े पर्दे पर अपनी बोहनी करने वाली मानुषी के लिए भी फिल्म ने आगे की राह मुश्किल कर दी। 175 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने महज 68.05 करोड़ कमाए। यह फिल्म भी प्राइम वीडियो पर है।
शमशेरा
खुद रणबीर कपूर ने भी नहीं सोचा होगा कि 'शमशेरा' बॉक्स ऑफिस पर इस तरह से औंधे मुंह गिरेगी। फिल्म इस साल जुलाई में रिलीज हुई, जिसे सोशल मीडिया पर लोगों ने फेल कर दिया। कुछ ने तो यह तक कह दिया कि अब तो यशराज को 'पठान' ही बचा सकता है। 150 करोड़ रुपये में बनी यह फिल्म बस 63 करोड़ रुपये ही जुटा पाई। यह फिल्म भी यशराज के पसंदीदा OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर ही है।
शाहरुख की 'फैन' से शुरू हुआ था फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला
यशराज की असफल फिल्मों का सिलसिला 2016 में आई शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' से शुरू हुआ था। इससे शाहरुख के फैन बढ़ने के उलट घट गए थे। उसी साल दिसंबर में आई यशराज की दूसरी फिल्म 'बेफिक्रे' ने भी बॉक्स ऑफिस पर पानी नहीं मांगा। फिर 2017 में इस बैनर की 'मेरी प्यारी बिंदु' और 'कैदी बंदी' को भी दर्शकों की आलोचना झेलनी पड़ी। 2018 में यशराज की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' ने भी दर्शकों को बुरी तरह ठगा।
क्या 'पठान' बचाएगी डूबती नैया?
'पठान' पहले से ही विवादों में है। फिल्म के गानों को भी सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया है। ट्विटर पर एक या दो बार नहीं, बल्कि कई बार 'बायकॉट पठान' ट्रेंड हो चुका है, जो इसके लिए खतरे की घंटी बना हुआ है। लोग तो यह तक कह रहे हैं कि जिस तरह से आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बायकॉट का शिकार होकर बॉक्स ऑफिस पर पिटी, अब वही हाल 'पठान' का होने वाला है।
फिल्म हिट कराने की पुरजोर कोशिश
फिल्म के लिए यशराज ने पानी की तरह पैसा बहाया है। एक्शन दृश्यों पर ही करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं, वहीं VFX पर अच्छी-खासी रकम लगी है। फिल्म हिट कराने के लिए यशराज ने सारे दांव-पेंच खेल लिए हैं। जहां इसमें सलमान खान का कैमियो शामिल किया गया है, वहीं 'पठान' ICE (इमर्सिव सिनेमा एक्सपीरियंस) तकनीक के साथ रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म होगी। फिल्म का प्रमोशन FIFA विश्व कप 2022 के मंच पर किया जा चुका है।
न्यूजबाइट्स प्लस
ICE फॉर्मेट में फ्रंट स्क्रीन के अलावा आपको ऑडिटोरियम के साइड पैनल मिलते हैं, जिनसे आपका ध्यान नहीं भटकता और आप केंद्रित होकर फिल्म का लुत्फ उठा पाते हैं। साइड पैनलों की मदद से ICE फिल्म देखने वालों के अनुभव को और शानदार बनाता है।
'बायकॉट ट्रेंड' से बेफिक्र शाहरुख
शाहरुख 'पठान' की सफलता के लिए मंदिरों में हाजिरी लगा रहे हैं। वह 'बायकॉट ट्रेंड' को भी दो टूक जवाब दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि दिल बहलाने के लिए यह एक अच्छा ख्याल है। उनका एक पुराना वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह बॉयकॉट जैसी आंधी से हिलने वाले नहीं। हाल ही में शाहरुख ने कहा, "दुनिया कुछ भी कर ले, मैं, आप और जितने भी सकारात्मक लोग हैं, सब के सब जिंदा हैं।"
25 जनवरी, 2023 को दस्तक देगी फिल्म
'पठान' में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण नजर आएंगी, वहीं जॉन अब्राहम इसमें विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में शाहरुख के साथ उनके जबरदस्त फाइट सीन देखने को मिलेंगे। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी 'पठान' अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी।
इस खबर को शेयर करें