'आदिपुरुष': मनोज मुंतशिर के बाद अब निर्देशक ओम राउत को मिली पुलिस की सुरक्षा
प्रभास और कृति सैनन की 'आदिपुरुष' को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म के VFX से लेकर इसमें दिखाए गए संवादों को लेकर निर्माताओं को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। जहां कुछ दिनों पहले 'आदिपुरुष' के लेखक मनोज मुंतशिर ने मुंबई पुलिस से अपने लिए सुरक्षा की मांग की थी, वहीं अब खबर है कि बढ़ते विरोध को देखते हुए निर्देशक ओम राउत को भी पुलिस की सुरक्षा मुहैया कराई गई है।
'आदिपुरुष' के डायलॉग में निर्माताओं ने किया बदलाव
एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, "ओम राउत के साथ उनके कार्यालय में चार कांस्टेबल और एक सशस्त्र पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, यह नहीं पता कि क्या निर्देशक ने पुलिस सुरक्षा का अनुरोध किया था या पुलिस ने स्वयं विवाद और धमकियों के कारण सुरक्षा प्रदान की थी।" निर्माताओं ने 'आदिपुरुष' के डायलॉग में बदलाव किए है, लेकिन इसके बावजूद भी 600 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आ रही।