अदा शर्मा की तबीयत अचानक बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती
क्या है खबर?
बॉलावीड अभिनेत्री अदा शर्मा के प्रशंसकों के एक बुरी खबर सामने आई है।
दरअसर, अभिनेत्री की फूड एलर्जी और गंभीर डायरिया की वजह से अचानक तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद अदा को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फिलहाल वह डॉक्टर की निगरानी में हैं।
एक न्यूज पोर्टल को करीबी सूत्र ने कहा, "अदा फूड एलर्जी और गंभीर डायरिया से पीड़ित हैं। वह निगरानी में हैं। कल रात अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी।"
अदा
इन फिल्मों में नजर आएंगी अदा शर्मा
अदा को पिछली बार फिल्म 'द केरल स्टोरी' में देखा गया था और इसने टिकट खिड़की पर 242.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
मौजूदा वक्त में अदा वेब सीरीज 'कमांडो' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वह जबरदस्त एक्शन करती नजर आएंगी।
'कमांडो' का निर्देशन विपुल अमृतलाल शाह द्वारा किया जा रहा है। इसमें प्रेम परीजा भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
इसके अलावा अदा 'द गेम ऑफ गिरगिट' में नजर आएंगी।