अदा शर्मा ने किया अपनी आगामी थ्रिलर फिल्म का ऐलान, दर्शील सफारी संग आएंगी नजर
क्या है खबर?
अदा शर्मा वर्तमान में अपनी हालिया रिलीज हुई 'द केरल स्टोरी' की सफलता का आनंद उठा रही हैं।
फिल्म ने 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और तेजी से 'द केरल स्टोरी' 200 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है।
आने वाले दिनों में अदा 'द गेम ऑफ गिरगिट' में नजर आने वाली हैं।
इसके अलावा अब अदा ने खुलासा किया कि वह जल्द 'तारे जमीं पर' अभिनेता दर्शील सफारी के साथ थ्रिलर फिल्म में दिखाई देंगी।
अदा
इन फिल्म में नजर आएंगी अदा
अदा ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, "द केरल स्टोरी की शूटिंग के दौरान मैं अन्य प्रोजेक्ट्स में व्यस्त थीं। मैंने द केरल स्टोरी से पहले द गेम ऑफ गिरगिट और 2 अन्य फिल्मों की शूटिंग पूरी कर ली थी। हमने द गेम ऑफ गिरगिट की शूटिंग पिछले अगस्त में भोपाल में की थी। मैंने दर्शील सफारी के साथ एक और फिल्म की है। यह थ्रिलर, मजेदार और डरावनी फिल्म है।"
अभी इस खबर की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।