
अभिनेत्री वीना कपूर के बेटे ने कबूला जुर्म, बताई हत्या करने की वजह
क्या है खबर?
अभिनेत्री वीना कपूर की हत्या के मामले में आरोपी बेटे सचिन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
आरोपी बेटे ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसकी मां उसे शैतान आत्मा कहकर बुलाती थी और हमेशा बड़े भाई का ही साथ देती थी।
आरोपी ने यह भी बताया कि उसकी मां कहा करती थी कि उसके जन्म के बाद उसके पिता को बहुत नुकसान हुआ और वह उसके साथ हमेशा एक सौतेले बेटे जैसा बर्ताव करती थी।
मामला
क्या है पूरा मामला?
वीना से संपर्क न हो पाने की वजह से उनके बड़े बेटे ने अभिनेत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी।
कुछ दिन बाद जांच में पता चला कि अभिनेत्री को उसी के छोटे बेटे ने मौत के घाट उतार दिया है।
पुलिस की पूछताछ में सचिन ने बताया कि उसने पहले बेसबॉल बैट से अपनी मां की हत्या की और फिर घरेलू सहायक की मदद से शव को प्लास्टिक बैग में डाल माथेरान की घाटी में फेंक दिया।
प्रॉपर्टी
प्रॉपर्टी की वजह से हुई अनबन
आरोपी सचिन पेशे से शिक्षक था, लेकिन बीते कुछ समय से बेरोजगार था।
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, सचिन और वीना के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। वह अपनी मां की 15 करोड़ की कीमत की जमीन अपने नाम करवाना चाहता था।
हत्या वाले दिन सचिन अपनी मां के फ्लैट पर आया और उन्हें जमीन नाम करने के लिए कहने लगा, लेकिन वीना नहीं मानी और गुस्से में उसने मां के सिर पर बैट से हमला कर दिया।
विवाद
22 साल से चल रहा है विवाद
दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान वीना की मित्र, अभिनेत्री नीलू कोहली ने खुलासा किया कि वीना के परिवार में घर को लेकर पिछले 22 साल से विवाद चल रहा है।
अभिनेत्री ने बताया कि छोटे बेटे से पहले वीना के पति भी इस घर को अपने नाम करवाना चाहते थे। इसी वजह से वीना उनसे अलग हो गई, लेकिन वह उन्हीं के साथ रहते थे।
बता दें कि कोविड के दौरान उनके पति का निधन हो गया था।
काम
कौन थीं वीना?
वीना, टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम थीं।
अभिनेत्री को प्रसिद्धी टीवी शो 'मेरी भाभी' में उनकी भूमिका के माध्यम से मिली थी। यह शो साल 2002 से 2008 तक स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ करता था।
इसके अलावा उन्होंने 'मित्तर प्यारे नू हाल मुरीदन दा कहना', 'डाल: द गैंग' और 'बंधन फेरों' जैसे शोज में अभिनय किया।
अभिनेत्री ने कई बॉलीवुड फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।