अभिनेत्री वीना कपूर के बेटे ने संपत्ति विवाद में की मां की हत्या, कबूला जुर्म
क्या है खबर?
बीते मंगलवार को अभिनेत्री वीना कपूर के बड़े बेटे ने मुंबई पुलिस को अपनी मां की गुमशुदगी की खबर दी थी।
बुधवार को पुलिस ने इस सिलसिले में उनके छोटे बेटे सचिन कपूर को गिरफ्तार किया था। सचिन ने खुलासा किया कि उसने अपनी 74 वर्षीय मां की हत्या कर दी है।
हत्या करने के बाद उसने अपने नौकर की मदद से शव को माथेरान जाकर ठिकाने लगा दिया।
लोकप्रिय अभिनेत्री नीलू कोहली ने इंस्टाग्राम पर इसकी पूरी जानकारी दी।
गुमशुदगी
बड़े बेटे ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
रिपोर्ट्स के अनुसार सचिन पेशे से शिक्षक था लेकिन बीते कुछ समय से बेरोजगार था। वह अपनी मां के साथ जुहू में रहता था।
अमेरीका ने रहने वाले उनके बड़े बेटे का जब मां से संपर्क नहीं हो पाया तो उन्होंने सोसाइटी के चौकीदार को देखने के लिए बोला। चौकीदार ने फ्लैट की घंटी बजाई पर कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद बीते मंगलवार को उनके बड़े बेटे ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
हत्या
बेसबॉल बैट से मारकर की मां की हत्या
सचिन और वीना के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। सचिन उनके खिलाफ कोर्ट में केस भी लड़ रहा था।
पुलिस पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि उसने बेसबॉल बैट से अपनी मां की हत्या कर दी है।
इसके बाद उसने घरेलू सहायक की मदद से शव को एक प्लास्टिक बैग में रखा और माथेरान जाकर एक घाटी में फेक दिया।
पुलिस ने घाटी से एक शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
नीलू कोहली
अभिनेत्री नीलू कोहली ने इंस्टाग्राम पर बयां किया दर्द
'गुंडे', 'सुल्तान' और 'भारत' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री नीलू कोहली ने इंस्टाग्राम पर पूरी घटना को बयान किया है।
उन्होंने लिखा, 'वीना जी, आप बेहतर की हकदार थीं। मेरा दिल टूट गया है। आपके लिए यह पोस्ट लिख रही हूं, क्या बोलूं? मेरे पास शब्द नहीं हैं। उम्मीद है सारे संघर्ष के बाद अब आपको मुक्ति मिली होगी। जुहू के पॉश कॉलोनी में एक बेटे ने अपनी 74 साल की मां की हत्या कर दी है।'
बयान
कोरोना के दौरान टूट गया था संपर्क- नीलू
इंस्टाग्राम के अलावा नीलू ने एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में भी अपने और वीना के बॉन्ड के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि टीवी शो 'मेरी भाभी' में उन्होंने उनके साथ करीब पांच साल तक काम किया था।
कोरोना के दौरान उनका अभिनेत्री के साथ संपर्क टूट गया क्योंकि वह अपने काम में व्यस्त हो गई थीं।
घटना पर उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहीं।