
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने लॉन्च किया अपना VFX स्टूडियो
क्या है खबर?
शिल्पा शेट्टी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'बाजीगर' से की थी। पहली ही फिल्म में उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था।
आजकल भले वह फिल्मों में अधिक सक्रिय नहीं हैं, लेकिन रियलिटी शोज में उनकी उपस्थिति देखी जाती है। अब वह एक नई भूमिका में नजर आएंगी।
दरअसल, शिल्पा ने अपना खुद का VFX स्टूडियो लॉन्च किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि वह इस भूमिका में खुद को कैसे ढालती हैं।
ट्विटर पोस्ट
शिल्पा ने ट्विटर पर शेयर की जानकारी
शिल्पा ने ट्विटर पर VFX स्टूडियो की लॉन्चिंग की जानकारी दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में VFX स्टूडियो का वीडियो शेयर किया है।
साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'VFX की दुनिया में अपने नवीनतम वेंचर की घोषणा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। अब स्क्रीन पर अधिक मैजिक दिखाने का समय आ गया है।'
अभिनेत्री ने स्टूडियो का नाम SVS स्टूडियो रखा है। उन्होंने अपने स्टूडियो की वेबसाइट का लिंक भी शेयर किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए शिल्पा के VFX स्टूडियो का नजारा
Proud to announce my latest venture into the world of VFX: ‘SVS Studios… Where Motion is the Story’. It’s time to create some more magic onscreen.
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) April 18, 2022
For more info, check out: https://t.co/0RBEOmr1ej
.
.
.#SVS #VFX #Movies #Bollywood #Hollywood #Tollywood #newbeginnings pic.twitter.com/UuVV2jNQ6l
पार्टनरशिप
शिल्पा ने VFX स्टूडियो के लिए संदीप माने के साथ मिलाया हाथ
शिल्पा ने VFX इंडस्ट्री के दिग्गज संदीप माने के साथ मिलकर काम करने का फैसला किया है। अभिनेत्री शिल्पा इस स्टूडियो की फाउंडर हैं, जबकि संदीप को मैनेजिंग डायरेक्टर की भूमिका दी गई है।
संदीप को इस क्षेत्र में काम करने का करीब 15 सालों का अनुभव है।
उन्होंने 'बाहुबली 2', 'बाजीराव मस्तानी', 'पद्मावत', 'सिम्बा', 'दंगल', 'हाउसफुल 3' और 'गोलमाल अगेन' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के प्रोजेक्ट पर काम किया है।
बयान
VFX स्टूडियो को लेकर शिल्पा ने कही ये बात
शिल्पा का यह स्टूडियो मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में स्थित है। इसमें बॉलीवुड और हॉलीवुड के प्रोजेक्ट पर काम होगा।
शिल्पा ने कहा, "मैं VFX इंडस्ट्री में प्रवेश करने को लेकर उत्साहित हूं। फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा होने के नाते मैं बखूबी VFX के महत्व को समझती हूं। यह किसी फिल्म को बना सकती है या फिर उसे बिगाड़ सकती है। हमारा ध्यान भारत और दुनियाभर में प्रोडक्शन हाउस को विश्व स्तरीय गुणवत्ता वाले VFX प्रदान करने पर है।"
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में भी नजर आएंगी शिल्पा
शिल्पा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह सब्बीर खान की फिल्म 'निकम्मा' में दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी नजर आएंगे।
उन्होंने हाल में अपनी फिल्म 'सुखी' का ऐलान किया है। इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है।
शिल्पा ने करीब 14 साल बाद पिछले साल 'हंगामा 2' के साथ बॉलीवुड में वापसी की थी। ये अलग बात है कि उनकी वापसी फीकी रही।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
पिछले साल शिल्पा की जिंदगी में उस समय उथल-पुथल मच गई थी, जब पोर्नोग्राफी मामले में उनके पति राज कुंद्रा सलाखों के पीछे चले गए थे। यहां तक कि उन्होंने अपना कामकाज भी छोड़ दिया था। अब मामले में राज को जमानत मिल चुकी है।